चेसबेस इंडिया एमपी मास्टर्स - प्रखर बजाज बने विजेता
पिछले रविवार मतलब 14 जून को प्लेचेस डॉट कॉम पर एक खास मुक़ाबला खेला गया । राइट मूव चेस क्लब द्वारा चुने गए मध्य प्रदेश के 13 खिलाड़ियों के बीच मध्य प्रदेश राज्य संघ के सहयोग से राउंड रॉबिन आधार पर यह मुक़ाबला खेला गया । 3+2 मिनट के फॉर्मेट मे हुए इस मुक़ाबले मे खास था सभी खिलाड़ियों का कैमरा चालू करके खेलना और इस दौरान दो निर्णायक पूरे समय मुक़ाबले के साथ साथ उनके कैमरे की स्थिति पर भी ध्यान रखे हुए थे । प्रखर बजाज नें 12 मुकाबलों मे सबसे ज्यादा 9 अंक बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि मध्य प्रदेश के रहने वाले निकलेश जैन दूसरे तो ओजस्व सिंह तीसरे स्थान पर रहे । चेसबेस इंडिया का यह प्रयोग काफी सफल रहा और अगर आप ऐसा ही टूर्नामेंट अपने राज्य मे या अपनी अकादमी मे करना चाहे तो चेसबेस इंडिया से संपर्क कर सकते है । पढे यह लेख
जब से कोरोना वायरस नें भारत समेत दुनिया भर के खेलो को होने से रोका है तो शतरंज ही एकमात्र ऐसा खेल है जो अपने ऑनलाइन वजूद की वजह से लगातार ना सिर्फ खेला जा रहा है बल्कि तेजी से प्रचारित भी हो रहा है पर ऑनलाइन खेलते वक्त पारदर्शिता की शिकायत हमें मिलती रहती है और सभी लोग खेल मे ईमानदारी से परिणाम चाहते है ऐसे मे हिन्दी चेसबेस इंडिया नें इस और कदम बढ़ाते हुए एक मुक़ाबला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों की तर्ज पर करना निश्चय किया । भारत मे सबसे पहला राष्ट्रीय अमेचर स्पर्धा करने वाली संस्था राइट मूव चेस क्लब नें इस टूर्नामेंट को आयोजित करने का इरादा जताया और मध्य प्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से इस मुक़ाबले को खेला गया । आपको बता दे की खिलाड़ियों को इसमें कुल 8000 रुपेय के पुरूष्कार भी दिये गए ।
मध्य प्रदेश के 14 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी प्रखर बजाज नें प्रतियोगिता मे पहला स्थान हासिल किया
सभी खिलाड़ी शाम 4 बजे से शुरू हुए इस मुक़ाबले मे रात 8 बजे तक लगातार कैमरे के सामने उपसथित रहे
प्रतियोगिता के लिए कुल 14 खिलाड़ियों के समय और बाकी तकनीक की उपलब्धता के बाद सूची तय की गयी
1- मनीष जोशी – रतलाम ( FIDE Rating – 1982 )
2- यशपाल अरोरा – सागर ( FIDE Rating – 1788)
3- अश्विन डेनियल – भोपाल ( FIDE Rating – 1937 )
4- विवेकानंद यादव – छिंदवाड़ा ( FIDE Rating – 1432 )
5- संघर्ष सोनी – छिंदवाड़ा ( FIDE Rating – 1644 )
6- अंशुल सक्सेना – भोपाल ( FIDE Rating – 1856)
7- सौरभ चौबे – भोपाल ( FIDE Rating – 1954 )
8- शिवांश तिवारी – मंडला ( FIDE Rating – 1835)
9- प्रखर बजाज – कटनी ( FIDE Rating – 1663 )
10- गौरव निगम – कटनी ( FIDE Rating – 1708)
11- विवेक पाठक – जबलपुर ( FIDE Rating – 1445)
12- आयुष पटनायक – कटनी ( FIDE Rating – 1818 )
13- ओजश्व सिंह – ग्वालियर ( FIDE rating – 1937)
14- निकलेश जैन – भोपाल ( FIDE Rating 2012 )
प्रदेश अंडर 13 चैम्पियन प्रखर नें शानदार प्रदर्शन किया और 1 अंक की बढ़त के साथ पहला स्थान हासिल किया
क्यूंकी हिन्दी चेसबेस इंडिया के संपादक निकलेश जैन भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ी है वह भी इस प्रतियोगिता मे खेले और दूसरे स्थान पर रहे
मध्य प्रदेश के उभरते हुए खिलाड़ी ओजस्व सिंह ( फीडे रेटिंग 1937 ) भी 8 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे
मध्य प्रदेश सीनियर चैम्पियन अश्विन डेनियल 7.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे
गौरव निगम भी 7.5 अंक बनाकर पांचवे स्थान पर रहे
राउंड 8 तक सबसे आगे चल रहे इंटरनेशनल आर्बिटर यशपाल अरोरा चैम्पियन बनने की दौड़ मे सबसे आगे थे पर अंतिम तीन राउंड के परिणाम नें उन्हे 7 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंचा दिया
भोपाल इंटरनेशनल 2019 मे लगातार 2 ग्रांड मास्टरों को पराजित कर चर्चा मे आए शिवांश तिवारी 7 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर सातवे स्थान पर रहे
अंतिम राउंड मे सौरभ चौबे जीत दर्ज करते हुए 6.5 अंको के साथ आठवा स्थान हासिल किया
2016 विश्व स्कूल शतरंज स्पर्धा मेअपनी कप्तानी मे भारत को रजत पदक दिलाने वाले आयुष पटनायक काफी समय बाद शतरंज खेलते नजर आए और 5.5अंक बनाकर नौवे स्थान पर रहे
छिंदवाड़ा के संघर्ष सोनी 4.5 अंक बनाकर दसवें स्थान पर रहे
काफी समय के बाद फिर शतरंज टूर्नामेंट खेलने वाले अंशुल सक्सेना 4 अंक बनाकर ग्यारहवें स्थान पर रहे
प्रतियोगिता मे सबसे अनुभवी खिलाड़ी मनीष जोशी दुर्भाग्यवश भारी बारिश की वजह से इंटरनेट और बिजली चले जाने की वजह से 3 राउंड के बाद खेल नहीं सके और 2.5/4 के स्कोर के साथ 12 वे स्थान पर रहे इसमें कोई दो राय नहीं की उनका पूरा टूर्नामेंट खेलना काफी परिणाम बदल सकता था
जबलपुर के फीडे आर्बिटर विवेक पाठक भी टूर्नामेंट खेले और 1 अंक बनाकर अंतिम 13 वे स्थान पर रहे
मध्यप्रदेश शतरंज संघ के सहयोग से प्रतियोगिता मे कुल 8000 रुपेय के पुरुष्कार भी खिलाड़ियों को प्रदान किए गए
खिलाड़ियों की फाइनल रैंकिंग
तो अगर आप भी इस तरह का आयोजन अपने राज्य ,अपने नगर या अपनी ट्रेनिंग अकादमी के बीच करना चाहते है तो चेसबेस इंडिया से संपर्क कर सकते है
आप हमें chessbaseindiahindi@gmail.com पर ईमेल कर सकते है