chessbase india logo

चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप भोपाल : बस 5 दिन बाकी

by Niklesh Jain - 08/03/2023

चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप जो की मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आगामी 14 मार्च से होने जा रहा है उसके लिए चैसबेस इंडिया अकादमी भोपाल अब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और हमने ट्रेनिंग को ध्यान में रखते हुए हर महत्वपूर्ण इंतजाम कर लिए है । अब तक ट्रेनिंग कैंप के प्रतिभागियों के 9 आवेदन स्वीकार किए गए है । अब तक कर्नाटक, तेलांगना , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , पश्चिम बंगाल , छत्तीसगढ़ ,उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से हमारे पास खिलाड़ी पहुँच रहे है । कैंप के लिए बचे हुए 7 स्थानो के लिए अभी भी आप आवेदन कर सकते है । पढे यह लेख   

चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप अब बस पाँच दिन बाकी है और इसके जरिये हमारा उदेश्य हमारे देश के नवोदित खिलाड़ियों को विश्व स्तर की ट्रेनिंग देना है । इसकी शुरुआत हम करने जा रहे है 14 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित होने जा रहे विशेष ट्रेनिंग कैंप से । जिसमें लगातार 6 दिन हम आपको विशेष गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग देने जा रहे है ।

ट्रेनिंग के लिए वातानुकूलित विश्वनाथन आनंद अरेना तैयार है 

अकादमी के योग्य प्रशिक्षको की निगरानी में हम आपके खेल को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है 

चैस रंगा कॉर्नर भी आपको तकनीक के नजरिए से पूरी मदद करेगा 

अब तक रजिस्टर हुए खिलाड़ी 

No.NameFideIDFED
1Aadya, DhurweyIND
2Amit, JagawaniIND
3Anay, AgrawalIND
4Gaurav Shirish, BapatIND
5Medant, JainIND
6Nakshatra, GumudavellyIND
7Samhita, PungavanamIND
8Shreyash, KarkareIND
9Tejas, TiwariIND

Starting rank

कार्यक्रम :- कैंप मे पाँच दिन प्रशिक्षण और एक दिन टूर्नामेंट के लिए रखे गए है

कैंप मे हर दिन करीब 8 घंटे ट्रेनिंग चलेगी ,इस दौरान निकलेश और एंजेला बारी बारी से सबंधित विषय पर बारीकी से काम करेंगे 

हर दिन कैंप की शुरुआत पहले चरण में आधे घंटे तक ध्यान और प्राणायाम से होगी 

दूसरे चरण में इसके बाद फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन ,दिये गए विषय पर बच्चो को प्रशिक्षित करेंगे 

तीसरे चरण में  WIM एंजेला दिये गए विषय को अपने खेल मैं कैसे इस्तेमाल करना है यह सिखाएँगी 

दिन के आखिरी हिस्से में सभी को अपने होम वर्क के अलावा दिन के विषय से संबन्धित कुछ मुक़ाबले खेलने का लक्ष्य दिया जाएगा । 

इस तरह पाँच दिन तक हर दिन करीब 8 घंटे और कुल कैंप में करीब  40 घंटे की ट्रेनिंग होगी 

कैंप के अंतिम दिन आपको भोपाल में आयोजित खेलो चैस इंडिया ओपन रैपिड टूर्नामेंट में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा जहां पर कई सीनियर और बड़े खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएंगे 

खेलो चैस इंडिया रैपिड एक दिवसीय टूर्नामेंट होगा 

खेलो चैस इंडिया के इस आयोजन में कुल 15100 रुपेय की पुरुष्कार राशि होगी ,देखे पिछले  खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट का आयोजन कैसे हुआ था 

कैंप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 2500 रुपेय मूल्य के कुछ खास उपहार भी दिये जाएँगे जिसमें एक चेसबेस इंडिया टी शर्ट ,  एक चेसबेस इंडिया नोटबुक

एक किंग क्राउन पेन , दो ब्लैक चेसबेस इंडिया पेन , एक मैगनेट और 3 माह का चैसबेस अकाउंट दिया जाएगा साथ ही खेलो चैस इंडिया में रैपिड शतरंज में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा । 

 

 

कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जबाब 

Q - कितने लोग भाग ले सकते है एक कैंप में ?

A - चेसबेस इंडिया कैंप के इस पहले संस्करण में हमने 16 लोगो के लिए स्थान रखा है 

Q - कैंप में भाग लेने का क्या प्रवेश शुल्क है ?

A - कैंप में भाग लेने का प्रवेश शुल्क  11000  रुपेय निर्धारित किया गया है, ( इसमें 1678 रुपेय जीएसटी शामिल है )  

Q - कैंप में भाग लेने की प्रक्रिया क्या है ?

A - आपको नीचे दिये गए गूगल फॉर्म को भरकर हमें भेजना होगा और प्रवेश शुल्क भरकर हमें सूचित करना होगा ।

Q- कैंप की भाषा क्या होगी ?

A - निकलेश ( इंग्लिश /हिन्दी ) और एंजेला ( इंग्लिश ) में पढ़ाएंगे  

Q -भाग लेने की पात्रता क्या है ?

A -वैसे तो 1200 रेटिंग से लेकर 2000  रेटिंग तक के खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते है, पर हमारे द्वारा तैयार किया गया पाठयक्रम कुछ ऐसा होगा की जिसमें सभी को उनके खेल के अनुसार समान फायदे मिलेंगे । खास परिस्थिति में कुछ अनरेटेड खिलाड़ियों को भी स्थान दिया जा सकता है ।   

Q -किस उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है ?

A - 6 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते है

Q - क्या कैंप के बाद हमें पढ़ाये गए नोट्स दिये जाएंगे ?

A - हाँ आपको हर दिन की क्लास के बाद नोट्स दिये जाएँगे  

Q - क्या आयोजन स्थल एयर कंडीशनर होगा ?

A - हाँ आयोजन स्थल एयर कंडीशनर होगा 

Q - क्या आयोजन स्थल में साफ पानी और वाशरूम उपलब्ध होगा ?

A - हाँ आयोजन स्थल में साफ पानी और वाशरूम उपलब्ध होगा

Q - क्या प्रतिभागियों के रुकने की कोई व्यवस्था की जाएगी ?

A - नहीं इसका इंतजाम उन्हे अपने अभिभावकों के साथ खुद करना होगा , हम कुछ स्थानो की जानकारी आपसे जरूर साझा करेंगे । 

Q - मार्च माह के दौरान भोपाल का मौसम कैसा होता है ?

A - अधिकतर मार्च माह के दौरान मौसम 20 से 35 डिग्री के बीच में रहता है

Q - कैंप का पाठ्यक्रम क्या होगा ?

A - कैंप में पाँच दिन अलग अलग विषय का ध्यान केन्द्रित किया जाएगा 

 

रुकने की व्यवस्था 

प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को रुकने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी , पर चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी से करीब 950 मीटर पर स्थित होटल बोन्साई मे चेसबेस इंडिया कोड बताकर आप 1250 रुपेय में दो लोगो के लिए एसी कमरा बुक कर सकते है 

 

होटल बोन्साई दनिश कुंज , भोपाल 

आप होटल में 8959205025 नंबर पर व्हाट्सप करके जानकारी ले सकते है 

होटल में ही रोजाना रेस्टोरेन्ट में .... 

... आप शाकाहारी खाना भी खा सकते है

कैसे आप ले सकते है भाग !

 

कैंप में भाग लेने का प्रवेश शुल्क  11000  रुपेय निर्धारित किया गया है, ( इसमें 1678 रुपेय जीएसटी शामिल है ) । कैंप में भाग लेने का आवेदन करने के लिए दिये गए लिंक पर फॉर्म भरे फीस का भुगतान करे और फिर हमें  chessbaseindia@gmail.com और  nikleshchess@yahoo.com पर ईमेल करे  ! याद रहे की कैंप के लिए हमने सिर्फ 16 स्थान रखे है इसीलिए यह स्थान पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर आधारित है । 

 

आवेदन फॉर्म 

भुगतान करने के लिए क्लिक करे 

 


Contact Us