चैस ट्रेप से कैसे बचे और कैसे करे इस्तेमाल ?
शतरंज मे जब भी कोई खिलाड़ी शुरुआती ज्ञान के बाद मैच खेलना शुरू करता है तो उसका सामना तरह तरह के ट्रेप मतलब चालों के एक ऐसे जाल से होता है जो बुना गया होता है लालच और नियमों को तोड़ने के सिद्धान्त के उपर और अधिकतर नए खिलाड़ी इसमें उलझ कर कई बार अपने मैच हार जाते है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें इसी विषय पर प्रकाश डालती हुई एक नयी श्रंखला शुरू की है जिसमें ना सिर्फ इन ट्रेप के लगने की स्थिति का अवलोकन किया गया है बल्कि इनसे कैसे बचे इस पर भी प्रकाश डाला गया है । तो पढे यह लेख और अपने शतरंज के इस हिस्से के ज्ञान को और मजबूत करे ।
हर शतरंज खिलाड़ी कभी भी अपना मैच ट्रेप की वजह से हारना नहीं चाहता जबकि हर नया खिलाड़ी ट्रेप से मैच जीतना जरूर चाहता है पर आखिर इन सभी तरह के ट्रेप का ज्ञान कहाँ हिन्दी भाषा मे हासिल किया जाए इन्हे कैसे सीखा जाये ? इसका अब आपके लिए एक ही जबाब है जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और ट्रेप की इस श्रंखला का अध्ययन करे अभी तक इस श्रंखला मे चार विडियो जारी किए जा चुके है और आने वाले समय मे यह प्रयास लगातार जारी रहेगा ।
पहला विडियो - जब क्रामनिक फसे आनंद के जाल मे
विश्वनाथन आनंद और ब्लादिमीर क्रामनिक का यह मुक़ाबला हमें यह सिखाता है की विश्व चैम्पियन भी ट्रेप मे फसकर मैच हार चुके है इसीलिए इनका अध्ययन जरूरी है
दूसरा विडियो जब फिशर नें लगाया शानदार ट्रेप
बॉबी फिशर का यह मुक़ाबला आपको बेहद शानदार समझ देगा स्थिति की
तीसरा विडियो - फिलीडर ओपेनिंग मे आने वाला शानदार लियॉनहार्ड ट्रेप
चौंथा विडियो - जाको पियानो ओपेनिंग के दो सबसे खास ट्रेप
तो दोस्तो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से जुड़े और देखे इस विडियो श्रंखला को