गुकेश बने केन्स ओपन के विजेता !2565 पहुंची रेटिंग
पिछले वर्ष 2019 जनवरी मे दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने वाले भारत के डी गुकेश नें अब धीरे धीरे अपने अगले लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है और अपनी उपर नीचे होती रेटिंग को गति प्रदान कर दी है । 13 साल के गुकेश नें फ्रांस का प्रतिष्ठित केन्स ओपन अपने नाम कर लिया । पूरे टूर्नामेंट के समय अपराजित रहते हुए उन्होने कुल 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 7.5 बनाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया साथ ही अपनी लाइव रेटिंग को 2565 पहुंचा दिया है । उम्मीद है अगर उनकी यही रफ्तार जारी रही तो जल्द ही निहाल और प्रग्गानंधा के बाद हम उन्हे भी 2600 का आकंडा छूते देख सकते है । पढे यह लेख
केन्स ,फ्रांस में सम्पन्न हुए केन्स इंटरनेशनल ओपन शतरंज का खिताब दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर भारत के सितारे डी गुकेश नें अपने नाम कर लिया । डी गुकेश ने अपने शानदार प्रदर्शन में नौ राउंड खेलकर 2667 रेटिंग स्तर का प्रदर्शन करते हुए कुल 7.5 अंक बनाए ।
इस राउंड उन्होने 6 जीत दर्ज की जबकि 3 मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।
गुकेश इस प्रदर्शन के साथ ही अपनी लाइव रेटिंग में 2567 अंको पर पहुँच गए है जो 13 वर्ष की उम्र के हिसाब से एक रिकार्ड है । प्रतियोगिता में 7 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर चीन के अनुभवी ग्रांड मास्टर जेंग चोंगशेंग रहे तो तीसरे स्थान पर मेजबान फ्रांस के फीडे मास्टर लंबार्ड गुइलऔमे रहे । भारत के शिवा महादेवन 6 अंक बनाकर 10 वे तो हर्षवर्धन जीबी 5.5 अंक बनाकर 18 वे स्थान पर रहे ।
देखे गुकेश की इस जीत का विडियो
हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से
खूबसूरत टूर्नामेंट हाल
केन्स शहर को खूबसूरती आप विमान के उतरते वक्त निहार सकते है
अपने आप को गुकेश के मैच के दबाव से दूर रखक्ने के लिए गुकेश के पिता रजनीकान्त नें ( सफ़ेद मोहरे ) वर्ग बी ( अंडर 1700 ) में भाग लेकर ना सिर्फ 100 रेटिंग बढ़ाई बल्कि नौवा स्थान भी हासिल किया
उम्मीद है गुकेश का 2600 रेटिंग की ओर यह सफर यूं ही चलता रहेगा