बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा खिताब के करीब
स्विट्जरलैंड के बेल मे चल रहे बेल क्लासिक शतरंज में भारत के पेंटाला हरिकृष्णा फ्रांस के एडौयर्ड रोमाइन को मात देते हुए खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच चुके है । इस जीत से हरिकृष्णा एक बार फिर विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए है और विश्व रैंकिंग में भी 22 वे स्थान पर पहुँच गए है । हरिकृष्णा नें इससे पहले लगातार दो राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर और पोलैंड के वोज्टस्जेक राड़ास्लाव को मात देते हुए बढ़त कायम की थी । प्रतियोगिता में जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है और इसी कारण 3 जीत और 3 ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा इस समय 16.5 अंको पर पहुँच गए है जबकि दूसरे स्थान पर विन्सेंट केमर 13.5 अंक तो माइकल एडम्स 12.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । हरिकृष्णा रैपिड मे दूसरे ,ब्लीट्ज़ में पांचवें और 960 में पहले स्थान पर थे और अगर ओवरऑल रैंकिंग की बात करे तो वह दूसरे स्थान पर चल रहे है और अगर अंतिम राउंड में हरि स्पेन के डेविड अंटोन को मात दे दे तो इसमें भी पहले स्थान पर आ सकते है । पढे यह लेख
भारत के पेंटाला हरिकृष्णा बेल इंटरनेशनल जीतने के करीब
भारत के ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें बेल मास्टर्स क्लासिकल शतरंज मे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए खिताब को जीतने की और कदम मजबूती से बढ़ा दिये है । उन्होने राउंड 6 मे लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की ।
इस बार उनके सामने थे फ्रांस के अनुभवी ग्रांड मास्टर एडौयर्ड रोमाइन ,सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सिसिलियन ओपनिंग के खिलाफ हरिकृष्णा नें अपने वजीर को खेल की चौंथी चाल से ही बाहर निकालकर अपनी आक्रामक सोच जाहिर कर दी थी उन्होने बोर्ड के दोनों ओर रोमाइन पर दबाव बना दिया और परिणाम स्वरूप रोमाइन ने मोहरो की अदला बदली से स्थिति हरिकृष्णा के पक्ष मे कर दी । विरोधी राजा की कमजोरी को समझते हुए हरिकृष्णा नें खेल की 28 वीं चाल मे घोड़े के बदले अपने हाथी को कुर्बान करते हुए जीत लगभग तय कर दी और फिर लगातार मोहरो की अदला बदली के बाद प्यादो के एंडगेम मे 44 चालों मे जीत अपने नाम कर ली ।
देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण
जुड़े हिन्दी के और विडियो देखने के लिए - हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से
इस जीत से हरिकृष्णा को विश्व रैंकिंग मे भी चार स्थान का फायदा हुआ है और अब वह विश्व नंबर 22 तो भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है
लाइव विश्व रैंकिंग में आनंद 15वे ,हरीकृष्णा 22 वे तो विदित गुजराती 24वें स्थान पर है
राउंड 6 के मुक़ाबले में अरकादी नाइडिश और माइकल एडम्स भी अपने मुक़ाबले जीतने में कामयाब रहे
नाइडिश नें स्पेन के डेविड अंटोन को पराजित करते हुए अपने खराब जा रहे टूर्नामेंट को काफी हद तक सुधार लिया
माइकल एडम्स के सामने थे मेजबान स्विट्जरलैंड के स्टुडर नोएल और इस जीत से माइकल सीधे तीसरे स्थान पर पहुँच गए
क्लासिकल में हम देख सकते है की हरीकृष्णा जीत के बेहद करीब है
अगर बात करे ओवरऑल रैंकिंग की तो हरीकृष्णा के पास यहाँ भी एक मौका है की वह अंतिम राउंड जीतकर पहले स्थान पर आ सकते है
हालांकि सातवें राउंड में अगर राड़ास्लाव जीत पाये तो वह ही ओवरआल विजेता बन जाएंगे
देखे सभी मुक़ाबले