FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

धमाकेदार अंदाज से भारत एशियन कप के फाइनल मे

by Niklesh Jain - 24/10/2020

ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता बनने के बाद भारतीय शतरंज टीम जब एशियन नेशंस कप शतरंज खेलेने उतरी तो कई लोग इस बात को लेकर सशंकित थे की क्या अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी मे टीम अपनी प्रतिष्ठा कायम रख पाएगी पर भारतीय टीम नें सभी शंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए बेहद ही शानदार अंदाज मे दोनों ही वर्गो महिला और पुरुष वर्ग के फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । टॉप सीड भारतीय टीम नें एक और जहां महिला वर्ग मे लगातार अपनी दसवीं जीर दर्ज की और सेमी फाइनल मे मंगोलिया को बड़ी आसानी से मात दी तो पुरुष वर्ग नें आखिरकार महत्वपूर्ण मुक़ाबले मे अपनी बेहतरीन लय कायम करते हुए कजाखस्तान को कोई मौका नहीं दिया । कल फाइनल मुक़ाबले मे भारतीय टीम महिला वर्ग मे इन्डोनेशिया तो पुरुष वर्ग मे औस्ट्रेलिया से टकराएगी ! हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सेमी फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 



शानदार जीत के साथ भारत एशियन नेशंस कप शतरंज के फाइनल मे 

एशियन ऑनलाइन नेशंस कप के पुरुष और महिला वर्ग के सेमी फाइनल मे शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत फाइनल मे पहुँच गया है । फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम नें अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग मे मंगोलिया को और पुरुष वर्ग मे कजाखस्तान को पराजित किया । 

अभी तक भारतीय टीम के दोनों कप्तान मेरी एन गोम्स और सूर्या शेखर गांगुली नें अपनी कप्तानी मे टीम को बेहतर ढंग से नेत्तृत्व प्रदान किया है 

महिला टीम - लगातार दसवीं जीत 

महिला वर्ग मे भारतीय टीम नें आज बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया को एकतरफा मुक़ाबले मे पहले राउंड मे 3.5-0.5 और दूसरे राउंड मे 4-0 से पराजित कर दिया । टीम के लिए पदमिनी राऊत ,आर वैशाली और नंधिधा पीवी नें दोनों मुक़ाबले जीते तो भक्ति कुलकर्णी नें दूसरे राउंड मे जीत दिलाई जबकि कप्तान मेरी गोम्स नें आधा अंक बनाया । वही दूसरे सेमी फ़ाइनल मे इन्डोनेशिया नें फिलीपींस को मात देते हुए फाइनल मे जगह बना ली है । अब देखना होगा की लगातार 10 जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम इन्डोनेशिया को पराजित कर एशियन कप की विजेता बनेगी या नहीं । 

महिला वर्ग मे वैशाली नें क्वाटर फाइनल और सेमी फाइनल मे  भारत को पहले बोर्ड पर लगातार चार जीत का परिणाम दिया है 

तो पद्मिनी राऊत नें लगातार अपना अपराजेय का क्रम बरकरार रखा है अब तक टीम के लिए खेले 13 मुकाबलों मे उन्होने रिकॉर्ड 11.5 अंक बनाए है  जो की 9 जीत और 3 ड्रॉ से उन्होने बनाए है 

वही ग्रुप चरण मे बहुत खास नहीं कर सकी नंधिधा प्ले ऑफ चरण मे लगातार चार मुक़ाबले अपने नाम कर चुकी है 

देखे सभी मुक़ाबले 


पुरुष वर्ग मे आज देखा अलग ही जोश 

पुरुष वर्ग मे भारतीय टीम नें मजबूत कजाखस्तान को पहले राउंड मे 2.5-1.5 तो दूसरे राउंड मे 3-1 से मात देते हुए फाइनल मे जगह बनाई , भारतीय टीम के लिए अधिबन भास्करन पहले राउंड के मैच विजेता साबित हुए उन्होने विरोधी कप्तान रीनात जुमबाएव को मात दी और बाकी सभी मुक़ाबले ड्रॉ रहने से पहला राउंड भारत के नाम रहा जबकि दूसरे राउंड मे अधिबन, निहाल सरीन और सेथुरमन एसपी नें मुक़ाबले जीत कर भारत को फाइनल मे पहुंचा दिया । वही दूसरे सेमी फाइनल मे विशेष अनुमति से एशियन कप मे शामिल हुआ औस्ट्रेलिया नें ईरान को मात देकर फाइनल मे भारत से भिड़ना तय कर लिया है । 

अधिबन भास्करन नें आज की जीत मे बड़ी भूमिका निभाई और पहले बोर्ड पर उन्होने टीम को लगातार दो अंक दिलाये 


देखे उनकी जीत का विडियो विश्लेषण 

देखे सभी मुक़ाबले 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर सेमी फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण 

 




Contact Us