FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

जीत के साथ किया प्रज्ञानन्दा नें बील मास्टर्स का समापन , लिम बने विजेता

by Niklesh Jain - 26/07/2024

भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें बील शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया है ,अंतिम राउंड में यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को मात देते हुए उन्होने पहले राउंड में उनसे मिली हार का हिसाब बराबर किया , प्रज्ञानन्दा क्लासिकल के फाइनल में वैसे तो सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे पर कुल मिलाकर वह तीसरे स्थान पर रहे , वियतनाम के लिएम कुयांग ले विजेता बनने में कामयाब रहे , प्रज्ञानन्दा के खिलाफ फाइनल के दूसरे राउंड में मिली जीत नें इसमें प्रमुख भूमिका निभाई । अर्मेनिया के हैक मारतिरोसयन नें बेहतर टाईब्रेक में दूसरा स्थान हासिल किया । वही चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही जबकि ओपन टूर्नामेंट में  राउंड के बाद कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा दूसरे और आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo: Biel Chess Festival



बील शतरंज फाइनल : वियतनाम के लिएम बने विजेता प्रज्ञानन्दा रहे तीसरे स्थान पर

बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) बील शतरंज महोत्सव के 57वां संस्करण के फाइनल में वियतनाम के लिएम क्वांग ले विजेता बनकर उभरे है ,

पूर्व एशियन चैम्पियन 33 वर्षीय लिएम नें फाइनल के दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिये थे और अंतिम राउंड में उन्होने अर्मेनिया के हैक मार्टिरोसियन से ड्रॉ खेलते हुए 2 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , 2740 लाइव रेटिंग के साथ लिएम विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुँच गए है ,

भारत के प्रज्ञानन्दा जो की इस टूर्नामेंट के टॉप सीड थे अंतिम राउंड में उस के अभिमन्यु मिश्रा से जीतकर अपना हिसाब बराबर करने में सफल रहे ,

हालांकि उन्हे इस स्पर्धा में कुल 9 अंको का नुकसान हुआ और वह लाइव विश्व रैंकिंग में चार स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर पहुँच गए है ।

फाइनल के तीनों मैच ड्रॉ खेलकर हैक मार्टिरोसियन तीसरे और दो ड्रॉ एक हार के साथ अभिमन्यु मिश्रा 1 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे ।

वही चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली तीसरे स्थान पर रही , वैशाली नें इस टूर्नामेंट में कुल 17 अंक बढ़ाते हुए विश्व रैंकिंग में 11वां स्थान हासिल कर लिया है 

बील इंटरनेशनल ओपन शतरंज  : भारत के लियॉन और आयुष सयुंक्त दूसरे स्थान पर , कज़ाकिस्तान के रिनात बने विजेता

बील, स्विट्जरलैंड , बील शतरंज महोत्सव में मास्टर्स और चैलेंजर के साथ साथ ओपन टूर्नामेंट भी खेला जा रहा था , मास्टर्स मास्टर्स और चैलेंजर में जहां 6 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर अलग अलग फॉर्मेट में मुक़ाबले हुए तो ओपन वर्ग में 34 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच स्विस लीग के आधार पर 10 राउंड के खेले गए जिसमें अंत में चार खिलाड़ी 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर थे पर टाईब्रेक के आधार पर कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा , आयुष शर्मा और उज़्बेक्सितान के मदामीनोव मुखिद्दीन क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे ।

लियॉन नें अंतिम राउंड में हमवतन आयुष से ड्रॉ खेला और 2649 का प्रदर्शन करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2621 पर पहुंचा दिया ,

टूर्नामेंट में भारत के 44वे आयुष शर्मा बड़ा उलटफेर करते हुए तीसरे स्थान पर रहे साथ ही उन्होने 2590 का प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया है , कृष्णन शशिकिरण के खिलाफ नौवे राउंड की जीत सबसे खास रही । आयुष अब मध्य भारत के पहले ग्रांड मास्टर बनने से सिर्फ 70 अंक और एक ग्रांड मास्टर नार्म दूर है , अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 7 अंक बनाकर कृष्णन शशिकिरण पांचवें , आर्यन चोपड़ा छठे स्थान पर रहे । 

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 7 अंक बनाकर कृष्णन शशिकिरण पांचवें , आर्यन चोपड़ा छठे स्थान पर रहे ।

 



Contact Us