chessbase india logo

यूरोपियन क्लब - भारत के शीर्ष खिलाड़ियों का दिखेगा दम

by Niklesh Jain - 02/10/2022

सोमवार से शुरू हो रही 37वीं यूरोपियन शतरंज क्लब चैंपियनशिप भारत के लिहाज से बेहद खास होने जा रही है क्यूंकी लंबे समय बाद आपको विश्वनाथन आनंद समेत भारत के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी  एक साथ खेलते नजर आने वाले है , जी हाँ आनंद के अलावा डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती और निहाल सरीन विभिन्न यूरोप के देशो के क्लब से इसमें भाग लेने जा रहे है । साथ ही सिंकिफील्ड कप से हटने के बाद मौजूदा विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन भी आपंको वापसी करते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे करीब 127 ग्रांड मास्टर भाग ले रहे है और इसमें हर टीम में 8 खिलाड़ी होंगे । कल 3 अक्टूबर से शुरू हो रही प्रतियोगिता में 9 अक्तूबर तक कुल 7 राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख

यूरोपियन क्लब शतरंज – मैगनस कार्लसन करेंगे क्लासिकल शतरंज में वापसी 

माइहोफेन(औस्ट्रिया)  पिछले माह सिंकिफील्ड कप से हटने के बाद विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन एक बार फिर से क्लासिकल शतरंज में वापसी करते नजर आएंगे ।

सोमवार से शुरू हो रही यूरोपियन क्लब शतरंज चैंपियनशिप में कार्लसन नॉर्वे की टीम ऑफरस्पिल शतरंज क्लब से पहले बोर्ड पर खेलेंगे ।

  7. Offerspill Chess Club (RtgAvg:2617 / TB1: 0 / TB2: 0) Captain: Johannes Luangtep Kvisla
Bo.NameRtgIFEDFideIDGamesRp
1GMCarlsen Magnus2856NOR150301400
2GMTari Aryan2656NOR151004500
3GMHansen Eric2613CAN260677100
4GMChristiansen Johan-Sebastian2576NOR151266800
5GMUrkedal Frode Olav Olsen2523NOR150610200
6IMHaug Johannes2478NOR150926800
7IMHaldorsen Benjamin2449NOR151263300
8FMRanaldi Lucas2369NOR151948400

कार्लसन के अलावा भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में नजर आएंगे और भारत के नंबर 1 खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी नॉर्वे शतरंज के बाद क्लासिकल शतरंज में वापसी करेंगे आनंद रोमानिया के सुपरबेट क्लब से शीर्ष खिलाड़ी होंगे उनके अलावा भारत के नंबर 2 सितारे डी गुकेश भी इसी क्लब का हिस्सा होंगे , इस टीम को शीर्ष वरीयता मिली हुई है ।

  1. CSU ASE Superbet (RtgAvg:2713 / TB1: 0 / TB2: 0) Captain: Ivan Sokolov
Bo.NameRtgIFEDFideIDGamesRp
1GMAnand Viswanathan2756IND500001700
2GMRapport Richard2754HUN73859000
3GMGukesh D2732IND4661654300
4GMDeac Bogdan-Daniel2707ROU122638000
5GMSargissian Gabriel2711ARM1330088100
6GMNisipeanu Liviu-Dieter2615GER120275800
7GMLupulescu Constantin2603ROU120782200
8IMGavrilescu David2523ROU122719000

जबकि अर्जुन एरिगासी और निहाल सरीन स्लोवेनिया के ताजफ़ून क्लब से प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

  4. TAJFUN - SK Ljubljana (RtgAvg:2660 / TB1: 0 / TB2: 0) Captain: Luka Lenic
Bo.NameRtgIFEDFideIDGamesRp
1GMErigaisi Arjun2728IND3500919200
2GMSaric Ivan2668CRO1450815000
3GMNihal Sarin2673IND2509234000
4GMVolokitin Andrei2645UKR1410709000
5GMPredojevic Borki2584BIH93084900
6GMMarkus Robert2615SRB92163700
7GMLenic Luka2633SLO1460385300
8GMSebenik Matej2518SLO1460229600

पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती सर्बिया के नोवि बोर क्लब से भाग लेते नजर आएंगे । 

  2. Novy Bor Chess club (RtgAvg:2684 / TB1: 0 / TB2: 0) Captain: Petr Boleslav
Bo.NameRtgIFEDFideIDGamesRp
1GMHarikrishna Pentala2717IND500700300
2GMVidit Santosh Gujrathi2710IND502946500
3GMWojtaszek Radoslaw2693POL111835800
4GMNavara David2676CZE30909500
5GMAnton Guijarro David2655ESP228552500
6GMRagger Markus2632AUT161085600
7GMGrandelius Nils2651SWE171040000
8GMNguyen Thai Dai Van2634CZE35887800

प्रतियोगिता में यूरोप के 70 क्लब से 45 देशो के 502 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें कुल 127 ग्रांड मास्टर भाग ले रहे है । कुल 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में हर टीम में  8 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिसमें प्रत्येक मुक़ाबले में 6 खिलाड़ी खेलेंगे जबकि 2 खिलाड़ी अतिरिक्त होंगे । 

Playing schedule

RoundDateTime
12022/10/0314:00
22022/10/0414:00
32022/10/0514:00
42022/10/0614:00
52022/10/0714:00
62022/10/0814:00
72022/10/0911:00



Contact Us