इंदौर जीएम ओपन : बोरिस को हराकर दीपन नें बनाई बढ़त
लगातार सातवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम करने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रहे इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के चौंथे दिन के बाद भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें प्रतियोगिता में लगातार चौंथी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है । दीपन नें आज चौंथे राउंड में दूसरे वरीय फीडे के ग्रांड मास्टर बोरिस शावचेंकों को पराजित करते हुए अपना चौंथा अंक बनाया । युवा खिलाड़ियों में आज मध्य प्रदेश के प्रखर बजाज नें दसवें बोर्ड पर इंटरनेशनल मास्टर कुशाग्र मोहन को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया और फिलहाल ग्रांड मास्टर इनियन पी समेत 10 टाइटल खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में कल दो राउंड खेले जाएँगे । पढे यह लेख ....
Photo : Satyam vishwakarma
इंदौर ग्रांड मास्टर्स शतरंज – रूस के बोरिस को हराकर , भारत के दीपन नें बनाई एकल बढ़त
इंदौर , मध्य प्रदेश । भारत के सबसे स्वच्छ शहर मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रहे इंदौर इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत के ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें एकल बढ़त हासिल कर ली है । दीपन फिलहाल अपने चारो मैच जीत चुके है
चौंथे राउंड में दसवें वरीय दीपन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए
रूस के दूसरे वरीय ग्रांड मास्टर बोरिस सावचेंकों को राय लोपेज ओपनिंग में 41 चालों में पराजित किया ।
दूसरे से चौंथे बोर्ड पर बेलारूस के अलेक्सी फेडोरोव नें भारत के औदि अमेय से ,
ईरान के अरश तहबाज़ नें भारत के के रत्नाकरण से
और भारत की नंधिधा पी नें एजिप्ट के हेशम अब्देलरहमान से बाजी ड्रॉ खेली ।
पांचवें बोर्ड पर भारत के टॉप सीड इनियन पा नें हमवतन उत्कल रंजन साहू को पराजित किया ,
तो छठे बोर्ड पर भारत के श्याम पी निखिल नें बेलारूस के वितालय तेतेर्व को मात दी
,आठवे बोर्ड पर वियानी अंटोनिओ और नौवे बोर्ड पर एस नितिन जीते ,
मेजबान मध्य प्रदेश के लिए सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया प्रखर बजाज नें जिन्होने हमवतन कुशाग्र मोहन को पराजित करते हुए 3.5 अंक बनाकर 10 अन्य खिलाड़ियों के साथ 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरा स्थान बना लिया है ।
Pairings/Results
Round 5 on 2024/01/12 at 10.00 AM