chessbase india logo

गुजरात इंटरनेशनल: रोजूम इवान, सप्तऋषि संयुक्त बढ़त पर

by Nitesh sriastava - 26/09/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ की देखरेख और गुजरात स्पोर्ट्स चेस एसोसिएशन के आयोजन में अहमदाबाद के कर्नावती क्लब में 22 सितंबर से सेकेण्ड गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चेस टूर्नामेण्ट का शानदार आगाज हो चुका है। प्रतियोगिता कुल तीन कैटेगरी ए, बी, सी, वर्गों में हो रही है। जिसमें कुल 900 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। सभी वर्गो में दस राउण्ड के मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का ए कैटेगरी अपने आधे से अधिक पड़ाव को पार कर चुका है। छह राउण्ड की समाप्ति के बाद टॉप सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम और भारतीय ग्रांडमास्टर सप्तऋषि रॉय ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाते हुए 5.5 अंक बनाकर अंकतालिका में संयुक्त रूप से टॉप पर बने हुए है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव रिपोर्ट

22 सितम्बर से शुरू हुई सेकण्ड गुजरात इंटरनेशनल ओपेन ग्रांडमास्टर चेस टूनॉमेण्ट के ए कैटेगरी में 13 देशों के 15 ग्रांडमास्टर, 13 आईएम सहित कुल 46 टाइटल होल्डर सहित 206 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। प्रतियोगिता के टॉप सीटेड रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम (2596) है तो वहीं भारतीय दल का प्रतिनिधित्व ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती (2539) कर रहे है। 

बात करें पहले राउण्ड की तो भारत के तीन युवा खिलाड़ियों ने तीन ग्रांडमास्टरों को अपने खेल से चौका दिया। इस राउण्ड में प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर 12 वर्षीय चिलुकुरी साईं वार्शिथ ने किया जब उन्होंने आठवें बोर्ड पर खेलते हुए ग्रांडमास्टर व ब्लीट्ज किंग के राजा आर-आर लक्ष्मण को काले मोहरों से खेलते हुए एक संघर्षपूर्ण मैच में किंग्स इंडियन वैरियेशन से 63 चालों में धराशाई कर सनसनी फैला दी। वहीं 108वीं सीटेड खिलाड़ी अभय बंदेवर (1815) छठे बोर्ड पर काले मोहरों से खेलते हुए चिली के ग्रांडस्टर रोड्रिगो वास्केज (2475) सिसिलियन डिफेंस के नाजर्डोफ वैरिएशन से ड्रा पर रोक कर हैरत में डाल दिया। 15वें बोर्ड खेल रहे बांग्लादेश के ग्रांडमास्टर नियाज मुर्शीद उस समय पूरी तरह चौक एक जब उन्हें सफेद मोहरों से खेलते हुए 12 वर्षीय अक्क्षीत झा ने सिसिलियन डिफेंस के फ्लोहर वैरिएशन से 32 चालों में ड्रा पर रोक दिया।

दूसरे राउण्ड में सभी वरीयता प्राप्ता खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल और अनुभव ने अपने-अपने मैचों में विजय प्राप्त की। इसी राउण्ड में ताजा-ताजा सम्पन्न हुई लेकसिटी ग्रांडमास्टर ओपेन के विजेता बने ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती को एक झटका तब लगा जब 61वी सीटेड खिलाड़ी अनादकत कर्त्तय ने किंग्स इंडियन एटैक से उन्हें ड्रा पर रोक दिया। इस एक ड्रा से जहां दीपन को टॉप टेन की लिस्ट से बाहर हो गए वहीं रेटिंग में भी सात अंकों को खोते नजर आ रहे है।

वहीं पहले राउण्ड में बड़ा उलटफेर करने वाले चिलुकुरी साईं वार्शिथ का जादू दूसरे राउण्ड में भी बरकरार रहा जब उन्होंने ने देश के बेहतरीन चेस कोच में से एक आईएम अनुप देशमुख को सफेद मोहरों से खेलते हुए पोलिस डिफेंस से मा़त्र 21 चालों में करारी शिकस्त दे दी।

तीसरे राउण्ड में एक बड़े हार का शिकार बने 13वीं सीटेड खिलाड़ी ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा (2408)। उन्हें चौकाया 52वीं सीटेड खिलाड़ी प्रणव शेट्टी (2124) ने जब बोर्ड नंबर आठ पर सफेद मोहरों से खेलते हुए सीसिलियन डिफेंस ने 33 चालों में मात दे दी।

चौथे राउण्ड में कोई बड़ा उलटफेर नहीं देखने को मिला। लेकिन इस राउण्ड में भारत के दो ग्रांडमास्टर संदीपन चंदा, सप्तऋषि राय और दो आईएम सायंतन दास और के रत्नाकरण ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया। और पूरे चार अंक बनाकर कर अंकतालिका में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने रहे।

वहीं पांचवे राउण्ड में भी सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने वालें खिलाड़ियों ने अपना शानदार खेल का मुजायरा दिखाया। बोर्ड नंबर तीन पर काले मोहरों से खेलते हुए ग्रांडमास्टर सप्तऋषि राय ने हमवतन खिलाड़ी आईएम के रत्नाकरन को हराकर 5 अंक अर्जित कर एकल बढ़त बनाते हुए अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गए।

छठें राउण्ड में कड़ी टक्कर का दौर जारी रहा। आलम यह रहा कि टॉप टेन बोर्ड पर चले रहे सात बोर्ड पर चल रहे मैचों में खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से अंक बांटने में ही समझदारी समझी। बोर्ड एक पर खेलते हुए सप्तऋषि राय ने चिली के ग्रांडमास्टर रोड्रिगो वास्केज से ड्रा खेलकर वहीं टॉप सीटेड इवान रोजूम ने लुगकोवॉय मैस्किम को 42 चालों में मात देकर दोनों की खिलाड़ी छठें राउण्ड की समाप्ति के बाद 5.5 अंक बनाकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए है।

Pairings/Results

Round 7

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
15
GMSaptarshi Roy2480GMRozum Ivan2596
1
214
GMKarthikeyan P.240855GMChanda Sandipan2529
3
36
GMVasquez Schroeder Rodrigo247655GMHesham Abdelrahman2396
16
49
IMDas Sayantan243455IMEraschenkov Denis2390
17
529
Bharat Kumar Reddy Poluri230455GMHimanshu Sharma2408
13
624
FMManush Shah23525GMRahman Ziaur2492
4
72
GMDeepan Chakkravarthy J.2539IMSidhant Mohapatra2357
23
828
Pranav V2308IMNguyen Van Huy2454
7
910
GMNeelotpal Das2433IMNeelash Saha2334
25
1011
GMLugovskoy Maxim2422FMShailesh Dravid2299
31

देखे अब तक के सारे मुक़ाबले 

 

 

 


Contact Us