chessbase india logo

रोजुम इवान ने जीता गुजरात इंटरनेशनल का खिताब

by Nitesh srivastava - 03/10/2019

गुजरात स्पोर्ट्स चैस एसोसिएशन की देखरेख में अहमदाबाद के कर्नावती क्लब में 22 सितंबर 29 सितम्बर तक आयोजित हुए दूसरे गुजरात इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर ओपेन चैस टूर्नामेण्ट का खिताब रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजूम ने आखिरी राउण्ड में आईएम निलाश साहा से अपना मैच आसानी से ड्रा कराकर, नाबाद रहते हुए 10 चक्रों के मैच में 8.5 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। टूर्नामेण्ट में 8 अंक बनाकर रोड्रिगो वास्केज, निलाश साहा, संदीपन चंदा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। लेकिन बेहतरीन टाइब्रेक के आधार पर रोड्रिगो उपविजेता, निलाश साहा तीसरे और संदीपन क्रमशः चौथे स्थान पर रहे। संदीपन और रोड्रिगो ने अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया और दोनों ने ही अपने आखिरी राउण्ड में जीत दर्ज की। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

इवान रोजूम- टॉप सीटेड टॉप पर ही बने रहे

रुस के ग्रांडमास्टर इवान रोजून (2596) को इस टूर्नामेण्ट में टॉप सीटिड मिली थी। रोजूम ने शुरू से अंत तक अपनी टॉप सीटिंग को बरकरार रखा। 10 चक्रों के मैच में उन्होंने नौ राउण्ड के मैच बोर्ड नंबर एक पर ही खेला। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है उनके खेल में कितनी धार थी की कोई खिलाड़ी उन्हें नीचे नहीं धकेल सका। आखिरी के दो राउण्ड रोड्रिगो वास्केज और निलास साहा से 20 से भी कम चालों में ड्रा कराकर अपनी महारात साबित की .......

....और 2607 के प्रदर्शन रेटिंग के साथ टूर्नामेण्ट का खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता के इस खिताब के सफर में उन्होंने सात मैचों में जीत दर्ज और तीन मैचों ड्रा खेले। उन्हें चमचमाती ट्राफी के साथ 2 लाख रुपये की धनराशि भी मिली।

प्रतियोगिता के शीर्ष 5 में से 4 खिलाड़ी एक साथ ( नीलास सहा को छोड़कर )

बेहतरीन टाइब्रेक के आधार पर उपवितेजा का खिताब छठवी सीटेड चिली के ग्रांडमास्टर रोड्रिगो वास्केज (2476) ने 8 अंक बनाकर अपने नाम कर लिया। पूरी प्रतियोगिता में वह अपराजित रहे लेकिन शुरुआत उनकी अच्छी नहीं रही। और पहले ही राउण्ड में अभय बंदेवर ने उनके साथ ड्रा खेलकर उन्हें चौका दिया। इसके बाद उन्होंने अपने आप को संभाला और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर आईएम सांयतन दास से आखिरी राउण्ड जीत कर उपविजेता बन बैठे।

निलेश साहा- आखिरी के चार राउण्ड में दिखाया उम्दा खेल

सेकेण्ड गुजरात इंटरनेशलन ग्रांडमास्टर ओपेन चैस टूर्नामेण्ट में तीसरे स्थान पर वर्तमान अण्डर-17 राष्ट्रीय चैम्पियन और तेजी से ग्रांडमाण्डर की अपने कदम बढ़ा रहे 25वी सीटेड निलाश साहा (2335) रहे। इस प्रतियोगिता में उन्हें पाचवें राउण्ड में मिली हार को अगर अनदेखा कर दिया जाए तो उन्होंने बाकी के सभी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन कर अपनी काबीलियत साबित की। आखिरी के चार राउण्ड में उनकी भिड़ंत चार ग्रांडमास्टरों से हुई जिसमें उन्हें तीन को धरासाई तो एक से ड्रा खेल 3.5 अंक अर्जित किए। निलाश ने इस टूर्नामेण्ट में अपनी प्रदर्शन रेटिंग को 2511 रखते हुए अपनी लाइव रेटिंग में 53 अंक जोड़े।

संदीपन चंदा- नाबाद प्रदर्शन से स्थिति की मजबूत

प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर ग्रांडमास्टर संदीपन चंदा (2529) रहे। पूरे टूर्नामेण्ट में उन्होंने नाबाद पारी खेल अपनी स्थिति को मजबूत रखा। बात करे उनके सफर की तो उन्होंने चार जीत के साथ टूर्नामेण्ट की बेहतरीन शुरुआत की लेकिन इसके बाद धीमा खेलते हुए पाचवे से लेकर आठवें राउण्ड तक ड्रा खेला। आखिरी के दो राउण्ड में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और दो जीत के साथ संयुक्त रूप से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दसवे राउण्ड में उन्होंने चैम्पियन के लिए दावेदारी कर रहे सप्तऋषि को बेहतरीन खेल से धरासाई कर चौका दिया।

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता में 7.5 अंक बनाकर पाचवें स्थान पर ग्रांडमास्टर सप्तऋषि राय (2480) रहे। शुरुआत के पांच राउण्ड में मिली जीत ने उनका आत्मविश्वास खूब बढ़ाया लेकिन आखिरी के पांच मैचों में वह अपनी लय में नहीं दिखें और मात्र ढाई एक ही अर्जित कर सके। आखिरी राउण्ड में मिली हार ने उनका बड़ा नुकसान किया।

14वी सीटेड ग्रांडमास्टर पी कार्तिकेयन को 7.5 अंक बनाने पर आठवां स्थान मिला। यह पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रहे। आखिरी राउण्ड में इन्होंने बांग्लादेशी ग्रांडमास्टर जिउर रहमान के खिलाफ काले मोहरों से शानदार जीत दर्ज की।

भारत के ब्लिट्ज राजा ग्रांडमास्टर आर आर लक्ष्मण (2437) को नौवां स्थान मिला। अपने पहले ही राउण्उ में 12 साल के चिलुकुरी साईं वर्शिथ के हाथों मिली करारी हार के बाद उन्होंने अपने आप को उबारते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट की लगातार पांच जीत के साथ बेहतरीन समाप्ति की। आखिरी राउण्ड में मिश्र के ग्रांडमास्टर हेशम अब्देलर्रहमान के खिलाफ उन्होंने उम्दा जीत दर्ज की।

प्रतियोगिता की कुल पुरूष्कार राशि 

टॉप 5 ,गुजरात इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज चैंपियनशिप समस्त आयोजन मण्डल और अतिथियों के साथ 

Results of the final round

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
11
GMRozum Ivan25968½ - ½IMNeelash Saha2334
25
23
GMChanda Sandipan252971 - 0GMSaptarshi Roy2480
5
36
GMVasquez Schroeder Rodrigo247671 - 07IMDas Sayantan2434
9
413
GMHimanshu Sharma24081 - 07FMManush Shah2352
24
54
GMRahman Ziaur24920 - 1GMKarthikeyan P.2408
14
68
GMLaxman R.R.24371 - 0GMHesham Abdelrahman2396
16
719
GMManik Mikulas23750 - 1GMLugovskoy Maxim2422
11
841
AGMLakshmi Narayanan M V2188½ - ½6IMKonguvel Ponnuswamy2374
20
943
FMMehdi Hasan Parag218360 - 16GMDeepan Chakkravarthy J.2539
2
107
IMNguyen Van Huy245461 - 06Thanki Hemal Karsanji2098
56

Final standings

Rk.SNo NamesexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11
GMRozum IvanRUS2596Russia8,50,064,069,057,507
26
GMVasquez Schroeder RodrigoCHI2476Chile8,00,059,562,549,256
325
IMNeelash SahaIND2334WB8,00,058,562,547,757
43
GMChanda SandipanIND2529WB8,00,057,061,547,256
55
GMSaptarshi RoyIND2480WB7,50,064,069,549,007
611
GMLugovskoy MaximRUS2422Russia7,50,060,065,044,507
713
GMHimanshu SharmaIND2408IT7,50,059,563,546,007
814
GMKarthikeyan P.IND2408ICF7,50,059,064,046,755
98
GMLaxman R.R.IND2437ICF7,50,048,552,038,507
109
IMDas SayantanIND2434WB7,00,061,565,542,505

Complete results and standings

 

 


Contact Us