chessbase india logo

फीडे ग्रांड स्विस R2 : निहाल से नहीं जीत पाये करूआना

by Niklesh Jain - 29/10/2021

फीडे ग्रांड स्विस 2021 में कहने को तो बस 2 राउंड ही हुए है पर इन दो राउंड से ही यह साफ है की भारत का भविष्य भारत के युवा खिलाड़ियों और खासतौर पर उसके टीनेजर खिलाड़ियों के हाथो में है । भारत की यूथ ब्रिगेड नें पहले दो दिन में भी अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ दी है । दूसरे दिन पहले बोर्ड भारत के निहाल सरीन के सामने विश्व नंबर दो फबियानों करूआना थे और निहाल के लिए यह पहला मौका था जब वह करूआना से क्लासिकल मुक़ाबला खेल रहे थे और करूआना ही जीत के दावेदार थे, खेल की 20 चालों के बाद ऐसा होता भी नजर आ रहा था, पर उसके बाद जो हुआ वह आसाधारण था , दो प्यादे कम होते हुए भी निहाल मैच बचाकर ले गए , गुकेश नें परहम मघसूदलू से तो अर्जुन एरिगासी नें डेनियल डुबोव को बिना किसी परेशानी के आधा अंक बांटने विवश कर दिया तो प्रग्गानंधा नें हमवतन अनुभवी अधिबन भास्करन को आक्रामक खेल में पराजित कर दिया । पेंटाला हरीकृष्णा की अलेक्सी ड्रीव के हाथो हार भारत के लिए एक झटका रही । महिला वर्ग में दिव्या को हराकर हरिका नें पहली जीत हासिल की । पढे यह लेख  

 Photo: FIDE / Mark Livshitz and Anna Shtourman

 

फीडे ग्रांड स्विस – निहाल सरीन नें करूआना को बराबरी पर रोका

फीडे ग्रांड स्विस शतरंज के लगातार दूसरे दिन भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन नें सभी को प्रभावित किया, दूसरे राउंड मे निहाल का सामना पहली बार प्रतियोगिता के शीर्ष वरीय खिलाड़ी और विश्व नंबर 2 यूएसए के फबियानों करूआना से था और उन्होने पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से तराश डिफेंस मे 19 चाल मे घोड़े की गलत चाल के बाद दो प्यादे गवां दिये

और ऐसे मे करूआना की जीत साफ नजर आ रही थी पर निहाल नें हार नहीं मानी और अपने हाथी की सक्रियता से शानदार वापसी करते हुए 53 चालों मे मैच मे एक प्यादा कम होते हुए भी मैच को ड्रॉ करने करूआना को मजबूर कर दिया ।

चौंथे बोर्ड पर कल जीत करने वाले गुकेश डी नें भी ईरान के मजबूत खिलाड़ी परहम मघसूदलू को ड्रॉ पर रोका और लगातार दूसरे दिन अपनी लय को बरकरार रखा 

पर 15वे बोर्ड पर भारत तब बड़ा झटका लगा जब भारत की सबसे बड़ी उम्मीद पेंटाला हरीकृष्णा को रूस के अलेक्सी ड्रीव से हार का सामना करना पड़ा ।

16 वे बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी नें रूस के डेनियल डुबोव से बाजी ड्रॉ खेली , लगातार दो दिन 2700 से अधिक के खिलाड़ियों के सामने अर्जुन का प्रदर्शन शानदार रहा है 

 25 वे बोर्ड पर भारत के दो खिलाड़ियों अधिबन भास्करन और प्रग्गानंधा आर के बीच टक्कर हुई

जिसमें 16 वर्षीय प्रग्गानंधा नें अनुभवी अधिबन को सफ़ेद मोहरो से आक्रामक खेल से पराजित कर दिया ।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे सेथुरमन एसपी नें अर्मेनिया के सर्गिसियन गेब्रियल से , सूर्या शेखर गांगुली नें बुल्गारिया के इवान चेपरिनोव से ड्रॉ खेला तो

कृष्णन शशिकिरण नें उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शमसीद्दीन को पराजित किया

जबकि रौनक साधवानी को रूस के सनन जुगीरोव से हार का सामना करना पड़ा ।

महिला वर्ग मे भारत की शीर्ष खिलाड़ी और प्रतियोगिता की चौंथी वरीय हरिका द्रोणावल्ली नें हमवतन दिव्या देशमुख को पराजित किया और अपनी पहली जीत हासिल की 

जबकि कल जीतने वाली आर वैशाली को जॉर्जिया की निनो बतसियशविली से हार का सामना करना पड़ा

तो कल हारने वाली पद्मिनी राऊत नें स्विट्जरलैंड की पिया क्रमलिंग को पराजित कर पहली जीत दर्ज की जबकि वन्तिका अग्रवाल नें जॉर्जिया की मेरी अरबिद्ज़े से मुक़ाबला ड्रॉ खेला ।  

भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का प्रदर्शन 

IND

SNoNameRtgFED12Pts.Rk.Group
7GMHarikrishna Pentala2719IND½00,582Open
25GMAdhiban B.2672IND½00,583Open
41GMNihal Sarin2652IND1½1,522Open
53GMGukesh D2640IND1½1,524Open
54GMSasikiran Krishnan2640IND½11,529Open
60GMErigaisi Arjun2634IND½½1,061Open
79GMSethuraman S.P.2620IND½½1,072Open
81GMPraggnanandhaa R2618IND½11,531Open
82GMGanguly Surya Shekhar2617IND½½1,046Open
84GMSadhwani Raunak2609IND½00,585Open
4GMHarika Dronavalli2511IND½11,512Women
25WGMVaishali R2419IND101,019Women
40IMPadmini Rout2380IND011,023Women
46WIMVantika Agrawal2322IND½½1,034Women
47WIMDivya Deshmukh2305IND½00,541Women

देखे कल के मुक़ाबले का लाइव विश्लेषण 

अब तक के सभी मुक़ाबले 

 


Related news:
चीन की लेई टिंगजी बनी फीडे महिला ग्रांड स्विस विजेता

@ 09/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
अलीरेजा नें जीता ग्रांड स्विस , करूआना बने उपविजेता

@ 09/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R9 : करूआना की अलीरेजा पर जीत से गर्माया माहौल , शशिकिरण ने भी की वापसी

@ 06/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R9 : जीत से जगाई हरिका नें उम्मीद

@ 06/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R7 : शशि नें मकसीम से खेला ड्रॉ अब अलीरेजा से सामना

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R7 : हरिका को जीत की सख्त जरूरत

@ 04/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R6 : जीत से चूकी हरिका

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R6 : शशिकिरण सयुंक्त बढ़त मे शामिल

@ 02/11/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R3 : निहाल नें फिर दिखाया कमाल

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे महिला ग्रांड स्विस R3 : स्टेफनोवा को हरा हरिका ने पकड़ी रफ्तार

@ 30/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस R1: निहाल सरीन की जीत से शुरुआत

@ 28/10/2021 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रांड स्विस 2021: आखिरकार हुआ शुभारंभ

@ 27/10/2021 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us