क्रोसिया जीसीटी - आनंद की वापसी पर सबकी नजरे
विश्वनाथन आनंद भारत के शतरंज प्रेमियों के लिए सिर्फ एक नाम नहीं है , उनका खेलना , उनके मैच का परिणाम चाहे वो जीत हो हार हो या फिर ड्रॉ ,हमारे लिए ठीक वैसे ही हृदय की धड़कने बढ़ाने का काम करता है जैसे की क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर नें दशको तक किया । कोविड के चलते लंबे समय से वह असल शतरंज से दूर थे पर अब पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद मार्च 2020 के बाद से एक बार फिर ऑन द बोर्ड शतरंज मे वापसी करने जा रहे है । आनंद क्रोशिया की राजधानी जाग्रेब मे ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेलते नजर आएंगे । आनंद के अलावा प्रतियोगिता मे दुनिया के 10 और दिग्गज खिलाड़ी नजर आएंगे , 7 जुलाई से 9 जुलाई तक रैपिड तो 10 और 11 जुलाई को ब्लिट्ज़ मुक़ाबले खेले जाएँगे । खैर सबकी नजरे रहेंगी जब आनंद के सामने होंगे उनके पुराने प्रतिद्वंदी गैरी कास्पारोव ! पढे यह लेख
तैयार हो जाये - भारतीय शतरंज का सबसे महान योद्धा फिर से खेलने को है तैयार !
ग्रांड चैस टूर 2021 के तीसरे पड़ाव क्रोशिया ग्रांड चैस टूर रैपिड और ब्लिट्ज़ मुकाबलो का आरंभ होने जा रहा है और लंबे समय बाद भारत के विश्वनाथनआनंद इसमें ऑन द बोर्ड शतरंज खेलते हुए नजर आने वाले है । आनंद पिछले वर्ष जर्मनी मे खेलते हुए अचानक हुए विश्वव्यापी लॉकडाउन में फस गए थे और तब से वह ऑन द बोर्ड शतरंज से दूर है । आनंद की ऑन द बोर्ड शतरंज में वापसी उनके लिए तो खास है ही साथ ही भारतीय शतरंज प्रेमियों के लिए यह एक बड़ा उत्सव बन गया है । विश्वनाथन आनंद इस टूर्नामेंट में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों से मुक़ाबला खेलने के बाद डोर्टमंड में अपने पुराने दोस्त पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक से नो केस्लिंग शतरंज भी खेलने वाले है !
दूसरी बार जाग्रेब पहुंचे आनंद भारत के राजदूत राज श्रीवास्तव के साथ क्रोशिया के खास टीवी शो डोबरों जुटरों में मेहमान के तौर पर नजर आए
आनंद नें इस दौरान अपने खेल जीवन से जुड़े अनुभव साझा किए
लंबे समय बाद ऑन द बोर्ड शतरंज पर वापसी पर भी बात की
Wonderful to share the stage @mojHRT Dobro Jutro show today with 🇮🇳Chess Grandmaster Vishwanathan Anand who is playing second time in Zagreb @GrandChessTour from 5-12 July 2021. Five time World Champion who inspired at least two generations of chess players in 🇮🇳. pic.twitter.com/hokj24z6Hj
— Raj Srivastava (@rajks73) June 30, 2021
मैच का आयोजन जाग्रेब के कोंग्रेसनी सेंटर में होगा
पिछले बार आनंद 2019 में यहाँ खेलते हुए नजर आए थे !
मुक़ाबले कल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू हो जाएँगे
आनंद के आलवा फ्रांस के मकसीम लागरेव ,रूस के इयान नेपोंनियची और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,अजरबैजान के ममेद्यारोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन गैरी कास्पारोव ,नीदरलैंड के वांन फॉरेस्ट जॉर्डन , क्रोशिया के इवान सरिक ,उक्रेन के अंटोन कोरोबोव और पोलैंड के जान डुड़ा भी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है
खैर सबकी नजरे लगी होंगी आनंद और कास्पारोव के मुक़ाबले पर ! हिन्दी चेसबेस इंडिया पर आप भी इस मैच का सीधा प्रसारण देख पाएंगे
प्रतियोगिता में रैपिड मुक़ाबले 25+10 मिनट के टाइम पर तो ब्लिट्ज़ 5+2 के टाइम कंट्रोल पर खेले जाएँगे ,और कुल पुरुष्कार राशि 1,50,000 डॉलर रखी गयी है