फीडे विश्व कप R5 : गुकेश-कार्लसन और अर्जुन -प्रज्ञानन्दा में होगा क्वाटर फाइनल
13/08/2023 -फीडे विश्व कप शतरंज में आज पांचवें दौर के दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले के बाद क्वाटर फाइनल के सात नाम तय हो गए है , जिसमें से तीन युवा भारतीय खिलाड़ी है और एक बार फिर यह साबित हो गया है की भारत शतरंज की महाशक्ति बनता जा रहा है । भारत के डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा अंतिम 8 में अपना स्थान तय कर चुके है जबकि विदित गुजराती कल रूस के यान नेपोमनिशी को टाईब्रेक में हराकर यह कारनामा कर सकते है । क्वाटर फाइनल में गुकेश का सामना कार्लसन से होगा तो अर्जुन और प्रज्ञानन्दा को आपस में मुक़ाबला खेलना होगा मतलब एक किसी भारतीय का सेमी फाइनल में पहुँचना भी तय हो चुका है । वहीं यूएसए के फबियानों करूआना और दोमिंगेज पेरेज भी आपस में क्वाटर फाइनल का मुक़ाबला खेलेंगे । महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली कल रूस की अलेकसांद्रा गोरयाचकिना से टाईब्रेक मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख और देखे मुक़ाबले