ओलंपियाड R-7 &8- अंग्रेज़ हारे ,भारत जीता ! आगे बढ़ा !
11/09/2016 -लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती ,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !! ये बात मौजूदा भारतीय शतरंज टीम पर बिलकुल सटीक बैठती है , 42वें शतरंज ओलंपियाड में भारत नें पिछले दो चक्रो में पहले हार का सामना किया और फिर जीत का स्वाद भी चखा पर इन दो चक्रो में कोई खिलाड़ी अगर दुनिया भर की नजर में आ गया तो वो है भारत के एसपी सेथुरमन ! उन्होने सारी दुनिया से एक भारतीय के गुणो का परिचय करा दिया । सातवें चक्र की हार के बाद जंहा लोग इस हार के लिए उनकी जीती बाजी गवाने को जिम्मेदार ठहरा रहे थे वो दुनिया से बेखबर अपने आपको और बेहतर करने की तैयारी में खोये हुए थे ,हम यंहा गलतियों ढूंढ रहे थे वो अपने आप पर भरोसे को और मजबूत बना रहे थे और आठवें चक्र भारत का यह धूमकेतु फिर चमका और भारत नें अंग्रेज़ो को 2.5-1.5 से हराकर पुनः सयुंक्त बढ़त बना ली । आने वाले तीन चक्र भारत के नाम होंगे यही उम्मीद है ..