तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का निधन
05/12/2016 -भारत में पहली बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन संभव बनाने वाली तामिलनाडु की मुख्यमंत्री और देश की ताकतवर महिला राजनेताओं में से एक जयललिता का चेन्नई के अपोलो अस्पताल में सोमवार रात निधन हो गया।वह 68 वर्ष की थीं और तकरीबन पिछले 3 माह से अस्पताल में भर्ती थीं । चेन्नई में 2013 में जब पहली बार विश्व शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था तब तमाम शंकाओं को हटाते हुए उन्होने ही इस आयोजन और ना सिर्फ उन्होने प्रायोजित किया था बल्कि आज भी वो प्रतियोगिता सबसे ज्यादा पुरुष्कार राशि वाली विश्व चैंपियनशिप के तौर पर जानी जाती है । वह शतरंज खेल की बहुत बड़ी प्रशंसक थी और उनके प्रयासो से ही तमिलनाडू में स्कूल में शतरंज खेल को स्कूल के पाठ्य क्रम में शामिल किया गया। चेसबेस इंडिया उनके निधन से शतरंज जगत को हुई क्षति के लिए शोक व्यक्त करता है और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चाहने वालों को इस दुख को सहने का साहस मिले ऐसी कामना करता है ।