विश्व चैंपियनशिप : हरिका को हर हाल में होगा जीतना
24/02/2017 -महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप का पहला दिन भारत के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ चीन की एक के बाद एक उलटफेर कर रही तान ज़्होंजयी नें भारत की हरिका द्रोणावली की गलत चालों का जबाब अपनी सही चालों से देते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की । भारत और हरिका दोनों के लिहाज से अब बस एक ही रास्ता बाकी है अपनी गलतियाँ सुधारो ओर अपना सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन करो । आज जब हरिका सेमी फ़ाइनल के दूसरे मैच में खेलेंगी तो उनके पास एक ही परिणाम की गुजाईंश है वो है हर हाल में जीतना अब देखना होगा वो दबाव में आती है या जोरदार जीत दर्ज कर पलटवार करती है ।