NEW ARRIVALS
New book titles available in the shopCheckout Now!
Checkout Now!
भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन में आज राउंड 6 के मुकाबलो के बाद अमेरिका के तेमूर गारेएव ,रूस के रोजुम इवान ,इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो सयुंक्त पहले स्थान पर बने हुए है । अगर बात करे अब तक के मैच की तो फिलहाल इन तीनों को कोई भी भारतीय खिलाड़ी चुनौती देता नजर नहीं आया है । और फिलहाल तेमूर खिताब के बड़े दावेदार नजर आ रहे है । खैर अब जब सिर्फ 4 राउंड बाकी है देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी अंतिम मैच में बेहतर परिणाम देता है । हालांकि नन्हें सितारो में आदित्य मित्तल और गुकेश डी अब 5 अंक बनाकर इंटरनेशनल मास्टर नार्म की तरफ बढ़ते नजर आ रहे है । राहुल संगमा ,अर्जुन एरगासी ,और गिरीश कौशिक भी कुछ कमाल दिखा सकते है । इन सबके बीच आयोजको नें खिलाड़ियों के लिए भोपाल भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित कर उनके तनाव को उत्साह में बदलने का शानदार प्रयास किया ।
हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में शुरुआती चार राउंड के बाद अब माहौल कड़ी प्रतिस्पर्धा में बदल रहा है ,चार राउंड के बाद ठीक 8 खिलाड़ी 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर जा पहुंचे है और अब देखना होगा की क्या इन आठ में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी रवि तेजा ,रत्नाकरण और राहुल संगमा भारत के लिए क्या अच्छी खबर लेकर आते है । खैर आब तक टॉप सीड तेमूर बेहद शानदार तो रोजूम इवान और डेविड अल्बर्टो भी अच्छी लय में नजर आ रहे है और आने वाले राउंड और चुनौतीपूर्ण होने के आसार है । बात करे शानदार व्यवस्थाओं की तो आयोजन समिति के प्रयासो को देश विदेश के सभी मेहमान तारीफ कर रहे है । पढे यह लेख
गुजरात में सम्पन्न हुई विश्व अंडर 16 शतरंज ओलम्पियाड में एक बार फिर विश्व शतरंज जगत में भारत और रूस का दबदबा साबित हो गया । भले ही भारतीय ग्रीन टीम खिताब नहीं जीत सकी और दूसरे स्थान पर रही और भारत रेड नें अंतिम राउंड में रूस को हार का स्वाद चखाया ,जिस अंदाज में रूस नें लगातार आठ मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया और एक राउंड पूर्व ही विजेता बनकर बताया की रूस का शतरंज आज भी विश्व शतरंज का सिरमौर है । खैर इन सब से इतर कहना होगा की इस आयोजन नें अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के शानदार आयोजन की भारत की छवि को और बेहतर किया है । आने वाले समय में भारत में और भी विश्व स्तर के आयोजन हमारी प्रतिभाओं को आगे ले जाने में मददगार होंगे !
विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में रूस नें अपना दबदबा बनाए रखते हुए लगातार आठवीं जीत के सहारे अपना दमखम साबित करते हुए एक राउंड के पहले ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है और किसी की हार या जीत इस परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकेगी अब नजरे भारत ए पर है जिसने उज्बेकिस्तान को 3- 1 से परास्त कर रजत पदक पर अपनी पकड़ बनाए रखी है पर उसे हर हाल में आज कजाकिस्तान को भी पराजित करना होगा जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता पर इन सबके नीच आज इंडिया रेड रूस से टकराएगी और देखना होगा की क्या रूस अपनी लगातार नौवी जीत दर्ज करेगा या इंडिया रेड उसे आज चौंका देगी । पढे यह लेख
विश्व अंडर 16 यूथ शतरंज ओलम्पियाड में अब शतरंज की दुनिया की सबसे शक्तिशाली देश रूस का दबदबा अब भी बरकरार है और लगातार सातवी जीत दर्ज करते हुए उसने यह साफ कर दिया की अंतिम दो राउंड में भी वह किसी को छोड़ने के बिलकुल विचार में नहीं है । खैर अर्मेनिया से अगले राउंड में उनकी जीत एक राउंड पूर्व ही उनका खिताब सुनिश्चित कर देगी । भारत की बात करे तो भारत ए नें वापसी करते हुए लगातार दो जीत से वापस दूसरा स्थान तो हासिल कर ही लिया है और अगर वह अगले दो राउंड में अच्छा खेले तो भारत के खाते रजत पदक तो आ ही जाएगा । पढे यह लेख !
अहमदाबाद में चल रही विश्व अंडर 16 यूथ शतरंज ओलंपियाड एक बेहद ही महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है और इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की शीर्ष की टीमों में हो रहे मैच का स्तर बहुत ही शानदार है । भारत के लिए खेल रहे प्रग्गानंधा ,निहाल सरीन या आर्यन चोपड़ा भविष्य में भारतीय सीनियर टीम के सदस्य बनेंगे तब तक यह पूरी तरह तैयार कर चुके होंगे। राउंड 2 में टर्की के खिलाफ 3-1 की जीत और राउंड 4 में अर्मेनिया के खिलाफ दबाव के क्षणो में हासिल की गयी जीत के कई मायने है और अगर आज टीम रूस की चुनौती को ध्वस्त करने में कामयाब हो जाती है तो फिर उसका अभी से खिताब की ओर यह बड़ा कदम होगा । जिस तरह से राउंड 2 में पहले प्रग्गानंधा और आर्यन नें टर्की के खिलाफ जीत दिलाई तो राउंड 3 में निहाल और इनयान नें मुश्किल से उबारा यह भारत के इन युवा खिलाड़ियों की जबरजस्त मानसिक क्षमता का परिचय देता है । पढे यह लेख
लंदन में चल रहे ग्रांड चैस टूर के समापन के साथ ही तकरीबन 20 लाख डालर पुरूष्कार राशि वाले ग्रांड चैस टूर 2017 का समापन हो गया । लंदन क्लासिक में जहां प्रारम्भ में ही दो जीत के साथ बढ़त बनाने वाले अमेरिका के फेबियानों कारुआना नें अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी और कार्लसन को हराकर सनसनी मचाने वाले रूस के इयान नेपोमनियची को टाईब्रेक में पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया वही अंतिम राउंड में विश्व कप विजेता अरोनियन को पराजित करते हुए मेगनस कार्लसन नें ग्रांड चैस टूर का खिताब अपने नाम करते हुए तकरीबन 245000 डालर अपने नाम किए । जन्मदिन के दिन आनंद के लिए शतरंज से अच्छी खबर नहीं आई और वह अंतिम राउंड में वेसली सो से पराजित होकर नौवे स्थान पर रहे । हालांकि 48 वर्ष के आनंद के लिए यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है की वह अभी भी शीर्ष स्तर पर शतरंज खेल रहे है वह पहले ही भारतीय शतरंज को इतना सम्मान दे चुके है की भारत उनका योगदान कभी भुला नहीं सकता ! पढे यह लेख !
जी हाँ इंतजार खत्म हुआ और भारत के अहमदाबाद में विश्व यूथ शतरंज ओलंपियाड का भव्य शुभारंभ हो गया है । भारतीय संस्कृति के साथ साथ भारत में जन्म लिए इस खेल शतरंज के प्रतीक असल हाथी घोड़े और ऊंट की मौजूदगी में दुनिया की 25 देशो से आए दलो का स्वागत भव्य अंदाज में किया गया । भारतीय गीत संगीत और नृत्य के स्वरमयी माहौल में हुए उदघाटन समारोह नें सबका मन मोह लिया । खैर इसके साथ खिताब की दावेदार भारतीय ए टीम ( इंडिया ग्रीन ) नें बांग्लादेश पर एकतरफा जीत के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला , भारत बी ( इंडिया रेड ) नें ऑस्ट्रेलिया को तो भारत सी ( इंडिया ब्लू ) नें थाई लैंड पर आसान जीत दर्ज की और अपना खाता खोला । देखना होगा आर्यन चोपड़ा और आर प्रग्गानंधा जैसे खिलाड़ियों से सजी यह टीम कैसा खेल दिखाती है । पढे यह लेख
लंदन चैस क्लासिक का छठा राउंड वैसे तो सिर्फ एक जीत और चार ड्रॉ लेकर आया । रूस के इयान नेपोमनियची नें मेजबान इंग्लैंड के माइकल एडम्स को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज की पर इस जीत से ज्यादा चर्चे रहे नार्वे के मौजूदा विश्व चैंपियन मेगनस कार्लसन और उनके पुराने प्रतिद्वंदी अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच ड्रॉ हुए मैच की जहां एक बार फिर नाकामुरा अपनी भावनाओ पर काबू नहीं रख पाये और लगभग जीत चुकी बाजी में गलत चाल चलकर कार्लसन को वापसी का मौका दे दिया ,खास बात यह है की कार्लसन के खिलाफ नाकामुरा के साथ पहले भी यह कई बार हो चुका है जब कार्लसन के खिलाफ लगभग जीती बाजी को अपनी विजय में नहीं बदल पाये है । आज भारत के विश्वानाथन आनंद नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से मैच ड्रॉ खेला । हालांकि देखा जाये तो अंको के कम फासले की वजह से दो बड़ी जीत आनंद को वापस खिताब का दावेदार बना सकती है । पढे यह लेख
भारत के नन्हें प्रग्गानंधा ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुई यंग मास्टर्स जीएम शतरंज प्रतियोगिता में चौंथे स्थान पर रहे है । प्रग्गु नें वैसे तो अच्छे मुक़ाबले खेले पर वह ग्रांड मास्टर नार्म हासिल नहीं कर सके खैर 12 वर्षीय इस प्रतिभा के हर मुक़ाबले पर विश्व शतरंज की नजर लगी हुई है की क्या वह मार्च 2018 तक अपने बचे दो ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करके मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन सेरजी कर्जाकिन का सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे खैर प्रग्गानंधा के पास अभी कई बड़े मैच है और उनके लिए यह कोई असंभव काम भी नहीं पर अगर वह यह नहीं भी कर पाते है तो भी वह भविष्य के बड़े खिलाड़ी है यह बात तो खुद पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी मानते है । खैर भारत की आर वैशाली नें भी यंग मास्टर्स आईएम नार्म टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया है । पढे यह लेख
लंदन चैस क्लासिक में भारत के पाँच बार के विश्व विजेता पांचवे राउंड में हार के बाद अंक तालिका में अंतिम स्थान पर जा पहुंचे है ऐसे में अब देखना होगा की वह दूसरे दौर में कैसी वापसी करते है हालांकि इसके पहले चौंथे राउंड में उन्होने अरोनियन से ड्रॉ के साथ ही लगातार अपना चौंथा ड्रॉ खेला और पांचवे राउंड में भी कारुआना के साथ मुक़ाबले में वह एक समय अच्छी स्थिति में थे पर गलत आकलन की वजह से मैच उनके हाथ से निकल गया । पर अगर देखा जाये तो आनंद नें अभी तक तकरीबन हर मैच में अच्छी स्थिति हासिल की है इससे उनकी अच्छी लय का तो साफ पता लगता है ऐसे में जब वह आज छठे राउंड में एक हार का स्वाद झेल चुके रूस के कर्जाकिन से मुक़ाबला खेलेंगे तो देखना होगा की खेल का परिणाम क्या रहता है । देखे राउंड 4 और 5 में क्या हुआ पढे यह लेख ।
सूरत में चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप का अंततः बेहद ही रोमांचक समापन हुआ और सभी बदलते समीकरणों के बीच पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की पदमिनी राऊत नें लगातार अपना चौंथा राष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर लिया । आज का दिन अब तक का सबसे रोमांचक दिन साबित हुआ और एक के बाद एक बदलते परिणामों नें अंत तक यह उलझन बनाए रखी की आखिर कौन इस बार इस खिताब को हासिल करेगा । सबसे आगे चल रही मीनाक्षी कल की हार से नहीं उबर सकी और आज एक और हार नें उन्हे पांचवे स्थान पर धकेल दिया । भक्ति जीती बाजी नहीं जीत सकी और दूसरे स्थान पर रही तो मैरी गोम्स नें अंतिम लगातार तीन मैच जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया । सौम्या भी आज अच्छी स्थिति से चूक गयी और चौंथे स्थान पर रही । इन सबके अलावा प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए गुजरात चैस और एआईसीएफ़ प्रशंसा की पात्र है ! पढे यह लेख
सूरत में चल रही राष्ट्रीय महिला प्रीमियर शतरंज की तस्वीर अंतिम और निर्णायक राउंड के पहले कुछ यूं पलटी की विशेषज्ञ भी हैरान हो गए । राउंड 10 के इस परिणाम में मुख्य भूमिका निभाई उन दो खिलाड़ियों नें जो अब तक अंक तालिका में सबसे पीछे चल रही थी । यहाँ दो बाते सीखने लायक है पहली आप मीनाक्षी और नंधिधा की हार से सीख सकते है की शतरंज में अपने किसी भी विरोधी को हल्के में नहीं ले सकते और दूसरी किरण और श्रष्ठि की जीत यह सिखाती है की चाहे जो हो जाये हमें हार नहीं माननी चाहिए । खैर अब अंतिम राउंड के बाद कौन विजेता होगा यह तो पता लग ही जाएगा पर उसके पहले यह कहना कौन जीतेगा यह अंदाजा लगाना तो मुश्किल है साहब !
लंदन चैस क्लासिक का राउंड 3 का मुक़ाबला पाँच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर रहे रूस के सेरजी कर्जकिन के लिए प्रतियोगिता की पहली जीत ल सकता था पर ऐसा नहीं हो सका और दोनों ही खिलाड़ियों नें जीत के रास्ते की जगह ड्रॉ का रास्ता चुना । आनंद काले मोहरो से मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के खिलाफ एक प्यादे की सीधी बढ़त पर आ गए थे तो कर्जकिन के सामने विश्व कप विजेता आरोनियन नें बड़ी भूल करने के बाद ड्रॉ का प्रस्ताव जब दिया तो उन्होने इसे मानकर सभी को चौंका दिया । बाकी के सभी मैच ड्रॉ होने से फिलहाल इस बात पर सवाल उठ रहे है की क्या कोई भी जीत के लिए खतरा मोल लेने को तैयार नहीं है । अमेरिका के फेबियानों कारु आना नें तो टूर्नामेंट का नाम बदलकर "अनीश गिरि" के नाम पर रखने की सलाह सोशल मीडिया में दे डाली। पढे यह लेख