FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

आर सत्यमूर्ति स्मृति खेलो चैस इंडिया रैपिड - ब्लिट्ज़: माधवेन्द्र - देवांश बने विजेता

15/10/2024 -

भोपाल  के आर सत्यमूर्ति 1989 में दिल्ली में सम्पन्न हुई भारत की तीसरी राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप खेलने वाले मध्य प्रदेश के पहले शतरंज खिलाड़ी थे और उनकी याद में खेलो चैस इंडिया का आठवाँ रैपिड और 12वां ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट भोपाल के सेज इंटरनेशनल स्कूल में स्थित " खेलो चैस इंडिया क्लब " में आयोजित किया गया । रैपिड में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलो से खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें  सात राउंड के बाद वर्तमान राष्ट्रीय अंडर 11 विजेता माधवेन्द्र प्रताप शर्मा विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि मीतांश दीक्षित नें दूसरा और सागर पाहुजा नें तीसरा स्थान हासिल किया । इसके बाद आयोजित हुए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में उज्जैन के देवांश सिंह विजेता बनने में कामयाब रहे जबकि माधवेन्द्र दूसरे और सागर चौधरी तीसरे स्थान पर रहे । 2023 जनवरी से आरंभ हुई खेलो चैस इंडिया मुहिम में अब तक भोपाल में 40 से अधिक टूर्नामेंट आयोजित किए जा चुके है , पढे यह लेख  तस्वीरे : आयुष जैन 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

अलसकन नाइट्स ग्लोबल चैस लीग के फाइनल में

11/10/2024 -

टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग का दूसरा संस्करण अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और बस दो दिन के इंतजार के बाद आपको और हमको यह पता चल जाएगा की इस बार का विजेता कौन बनेगा । गुरुवार को लंदन में ग्लोबल शतरंज लीग के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम का नाम तय हो गया ,प्रतियोगिता में बेहद शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आई अलसकन नाइट्स नें एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पूर्व विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को पराजित करते हुए एक राउंड पहले ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है और अब आज फाइनल में पहुँचने वाली टीम तय होने के लिए एसजी अल्पाइन पाइपर्स और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्सके बीच का मुक़ाबला सेमी फाइनल बन चुका है । इस बीच महिंद्रा ग्रुप के मालिक और शतरंज प्रेमी आनंद महिंद्रा भी खेल के फाइनल को देखने के लिए लंदन पहुँच गए है । पढे यह लेख ,तस्वीरे Michal_Walusza , GCL , ChessBase India, Shahid Ahmad

ग्लोबल चैस लीग 2024 : अलसकन नाइट्स की चौंथी जीत , आनंद की गैंगेज ग्रांड मास्टर्स नें भी खोला खाता

06/10/2024 -

लंदन में चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के दूसरे संसकरण में तीसरे दिन एक बार फिर चार मुक़ाबले खेले गए , पहले तीन दिन के बाद पिछले साल आखिरी स्थान में रही पीबीजी अलसकन नाइट्स इस बार जैसे खिताब जीतने की मंशा लेकर आई है और लगातार अपने चार मुक़ाबले जीतकर शीर्ष पर बेहद मजबूती से बनी हुई है । तीसरे दिन अलसकन नाइट्स नें गैंजेस ग्रांड मास्टर्स को लगातार तीसरी हार का स्वाद चखा दिया हालांकि दिन के अंत में गैंजेस  ग्रांड मास्टर्स नें पिछले साल की विजेता त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स को मात देते हुए अपना खाता खोल लिया है अन्य दो मुकाबलों में  मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अपलाइन पाइपर्स नें मुंबा मास्टर्स को और त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स नें अमेरिकन गैम्बिट्स को पराजित कर अंक बनाए । तीन दिन के बाद भी कई टीमें और खिलाड़ी नए टाइम फॉर्मेट से संतुलन बनाते हुए नजर आ रहे है , देखना होगा की कौन प्ले ऑफ की दौड़ में खुद को शामिल कर पाएगा । पढे यह लेख , फोटो : शाहिद एहमद , चैसबेस इंडिया 

ग्लोबल चैस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगाई जीत की हैट्रिक

05/10/2024 -

लंदन में इस समय चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के बदले हुए फॉर्मेट में इस समय टीमें और खिलाड़ी खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है और इस बीच परिणामों की रफ्तार दर्ज करते हुए पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगातार तीन जीत के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है , पिछले बार अंतिम और छठे स्थान पर रही यह टीम इस बार नए  खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल दिखा रही है और फिलहाल पहले 3 राउंड में इस टीम पिछले बार की विजेता टीसीके और उपविजेता मुंबा मास्टर्स समेत पहली बार खेल रही अमेरिकन गैम्बिट्स को मात दी है , खेल के दूसरे दिन बिना किसी समय की वृद्धि के हो रहे मुकाबलों में मैगनस कार्लसन को भी जीती बाजी में हार का सामना करना पड़ा तो विदित गुजराती को जीती बाजी ड्रॉ खेलनी पड़ी , इस नए फॉर्मेट पर दर्शको की भी मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है । अब देखना यह होगा की डबल राउंड रॉबिन के इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम खुद को लगातार बेहतर साबित करेगी । पढे यह लेख तस्वीरे - Michal Walusza

अक्टूबर में होंगे दो चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप : Registration starts

26/09/2024 -

अगर आप चैसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर है की आगामी अक्टूबर माह में एक साथ दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहे है, चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग कैंप का पाँचवाँ संस्करण 8- 13 अक्टूबर के दौरान होगा जबकि छठा  कैंप 19 से 23 अक्टूबर के दौरान आयोजित किया जाएगा । हमेशा की तरह यह कैंप सिर्फ 12 खिलाड़ियों के होगा और यह पूरी तरह से पहले रजिस्टर करने वाले सिद्धान्त पर आधारित होगा , साथ ही इन कैंप में 2 स्थान मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रखे गए है । इस दौरान खिलाड़ियों का प्रतिदिन करीब 8 घंटे और कैंप के दौरान करीब 40 घंटे के कड़े प्रशिक्षण से गुजरना होगा , कैंप के समापन के दौरान खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी दिये जाएँगे । प्रथम कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिलेगा जबकि दूसरे कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को खेलो चैस इंडिया ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिलेगा । कैंप में फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन और कोलम्बिया की पूर्व नेशनल चैम्पियन महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे । रजिस्टर करने के लिए पढे पूरा लेख । 

शतरंज में हुआ नवयुग का आरंभ भारत दो स्वर्ण के साथ बना ओलंपियाड विजेता

23/09/2024 -

45वां शतरंज ओलंपियाड भारतीय शतरंज इतिहास में हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरो में अंकित हो गया है , बुडापेस्ट हंगरी में हुए शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम नें  वो कारनामा कर दिखाया जिसका सपना भारतीय शतरंज जगत नें पीढ़ियों से देखा था , भारत नें टीम शतरंज के इस सबसे बड़े कुम्भ में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग के स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए  भारत को अब आधिकारिक तौर पर शतरंज की नयी महाशक्ति के तौर पर दुनिया का सिरमौर बना दिया है । अंतिम राउंड में भारत ने पुरुष वर्ग में स्लोवेनिया को 3.5-0.5 से और महिला वर्ग में अजरबैजान को इसी अंतर से पराजित करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल कर लिया , इस जीत के साथ भारत नें लगातार दूसरी बार सयुंक्त विजेता का स्थान भी हासिल किया और ऐसा करने वाला भारत रूस और चीन के बाद दुनिया का तीसरा देश बन गया है । इस जीत में खास योगदान देने वाले डी गुकेश , अर्जुन एरीगैसी , दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल नें  व्यक्तिगत स्वर्ण पदक अपने नाम करते हुए इस लम्हे को और खास बना दिया । पढे यह लेख  Photo : Fide/ Maria Emelianova

45वां ओलंपियाड R8 : ईरान से एकतरफा जीती पुरुष टीम , महिला टीम को पोलैंड ने दिया झटका

20/09/2024 -

भारतीय शतरंज टीम का 45वें शतरंज ओलंपियाड में आठवे दौर का खेल मिलाजुला परिणाम लेकर आया जब पुरुष वर्ग में टीम को असाधारण जीत मिली तो महिला वर्ग में टीम को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा ,वैसे अब तक भारत का प्रदर्शन अद्भुत रहा है। ओपन वर्ग में भारतीय पुरुष टीम ने लगातार जीत की लय को बरकरार रखते हुए राउंड 8 में ईरान को 3.5-0.5 के बड़े अंतर से मात दी। अर्जुन एरिगैसी और गुकेश डी का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहद प्रभावशाली रहा है । वहीं दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम को इस दौर में पोलैंड के हाथों 2.5-1.5 से अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पोलैंड की अनुभवी खिलाड़ियों अलीना काशलिंस्काया और मोनिका सॉको ने शीर्ष बोर्डों पर हरिका और वैशाली को मात दी। हालांकि, दिव्या देशमुख ने तीसरे बोर्ड पर जीत दर्ज कर वापसी की, लेकिन वंतिका अग्रवाल आखिरी गेम में बढ़त लेने के बावजूद ड्रॉ पर रुक गईं। महिला वर्ग में अब भारत, पोलैंड और कजाकिस्तान संयुक्त रूप से 14 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि पुरुष वर्ग में भारत 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और अगले दौर में उज्बेकिस्तान का सामना करेगा।पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वांओलंपियाड R7 : गुकेश के दम पर चीन से जीता भारत , महिला टीम नें जॉर्जिया को किया परास्त

19/09/2024 -

भारत के शतरंज परिदृश्य में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा जा रहा है। 45वें  शतरंज ओलंपियाड में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। यह केवल खेलों की जीत नहीं है, बल्कि एक नई शतरंज संस्कृति और मानसिकता का उदय है, जिसे भारत ने वैश्विक मंच पर स्थापित किया है। युवा भारतीय खिलाड़ी ना केवल अपने विरोधियों को परास्त कर रहे हैं, बल्कि भविष्य के लिए एक मजबूत नींव भी रख रहे हैं। इनका आत्मविश्वास और कौशल एक नए युग का संकेत है, जिसमें भारत न केवल प्रतिस्पर्धा कर रहा है बल्कि शतरंज के विश्व पटल पर अपनी धाक जमा रहा है। सातवें राउंड में दुनिया नें डी गुकेश का कौशल देखा की कैसे उन्होने एक मैराथन मुक़ाबले में वे यी को मात देकर भारत को चीन पर इतिहासिक जीत दिलाई तो महिला वर्ग में वैशाली और वन्तिका की जीत ने जॉर्जिया जैसी शक्तिशाली टीम पर भारत को एकतरफा जीत दिला दी । पढे यह लेख , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया 

45वांओलंपियाड R6 : भारत का विजयरथ बरकरार , अब चीन और जॉर्जिया से सामना

18/09/2024 -

45वें विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे राउंड में भी भारत का विजयरथ अनवरत जारी रहा है और भारत नें ,महिला और पुरुष वर्ग दोनों ही वर्गो में खुद को बेहतर टीम साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है , छठे राउंड में भारत की पुरुष टीम नें मेजबान हंगरी को तो महिला टीम नें अर्मेनिया को मात्र दी । अब आज एक दिन के विश्राम के बाद अब से थोड़ी देर में भारत के सामने पुरुष वर्ग में चीन की मजबूत चुनौती होगी हालांकि टीम चीन नें पहले बोर्ड से डिंग लीरेन को ना खिलाकर सभी को चौंका दिया है , इससे दुनिया भर के प्रसंशक जो की गुकेश के सामने डिंग का मुक़ाबला देखने की प्रतीक्षा में थे निराश तो हुए है पर अब यह देखना होगा की डिंग के बिना उतरी टीम को भारत कैसे पराजित कर पाता है , भारतीय महिला टीम का सामने आज पिछले शतरंज ओलंपियाड की जीत को जॉर्जिया के सामने दोहराने की चुनौती होगी । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण  थोड़ी देर में 

45वांओलंपियाड R4 & 5 : भारत की लगातार पाँचवीं जीत

16/09/2024 -

बुडापेस्ट में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के राउंड 4 और 5 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन जीत हासिल की। ओपन सेक्शन में भारत ने लगातार सर्बिया और अज़रबैजान जैसी मजबूत टीमों को मात दी, जबकि महिला सेक्शन में भारतीय टीम ने स्विट्जरलैंड और  कजाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। आज विश्राम के ठीक एक दिन पहले भारतीय टीम जब पुरुष वर्ग में मेजबान हंगरी और महिला वर्ग में अर्मेनिया से टक्कर लेगी तब टीम अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेगी । इन दोनों राउंड्स में कई बड़े उलटफेर भी देखने को मिले, जिनमें वियतनाम, आर्मेनिया और मंगोलिया ने दिग्गज टीमों को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इन मुकाबलों ने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है, जहां शीर्ष टीमें अब फाइनल दौर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। पढे यह लेख , फोटो : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वांओलंपियाड R3 : भारत नें लगाई जीत की हैट्रिक , पुरुष टीम नें हंगरी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को  हराया

14/09/2024 -

हंगरी के बुडापेस्टमें चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड में हर बदलते दिन के साथ चुनौती भी और कड़ी होती जा रही है और दिग्गज टीमों के लिए भी अब 4-0 से जीतना संभव नहीं रहा है , तीसरे राउंड में शीर्ष 10 बोर्ड में कई मुक़ाबले ड्रॉ रहे जबकि नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम को इटली नें 3-1 से पराजित करते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । वहीं भारतीय पुरुष टीम नें हंगरी बी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को पराजित करते हुए लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है । पुरुष टीम की जीत में गुकेश और प्रज्ञानन्दा की लगातार दूसरी और अर्जुन की तीसरी जीत का बड़ा योगदान रहा , महिला टीम नें पहले बोर्ड पर अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक के सामने हरिका डी की हार के बावजूद स्विट्जरलैंड के खिलाफ 3-1 बड़ी जीत दर्ज की । आज अब चौंथे राउंड में भारत का मुक़ाबला पुरुष वर्ग में सर्बिया से तो महिला वर्ग में फ्रांस से होगा । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चेसबेस इंडिया  

45वां ओलंपियाड R2: भारत की लगातार दूसरी जीत

13/09/2024 -

बुडापेस्ट, हंगरी में चल रहे 45वें शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक की मजबूत दावेदार भारतीय शतरंज टीम नें दूसरे दिन भी अपना विजय क्रम बरकरार रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की । भारत नें दूसरे राउंड में पुरुष वर्ग में आइसलैंड को 4-0 से और महिला वर्ग में चेक गणराज्य को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित किया । पहले दिन विश्राम करने वाले खिलाड़ी डी गुकेश और हरिका द्रोणावल्ली नें टीम के लिए पहला मुक़ाबला खेला और जीत के साथ अपने ओलंपियाड अभियान की शुरुआत की , दूसरे दिन प्रज्ञानन्दा और वैशाली को विश्राम दिया गया , अब तीसरे दिन भारतीय पुरुष टीम का सामना हंगरी बी से होगा तो महिला टीम स्विट्जरलैंड से मुक़ाबला खेलेंगी । पढे यह लेख , तस्वीरे : फीडे और चैसबेस इंडिया 

45वां ओलंपियाड R1 : मोरक्को और जमैका से जीता भारत

12/09/2024 -

45वें शतरंज ओलंपियाड का आरंभ हंगरी के बुडापेस्ट में हो चुका है और पहले दिन पहले राउंड में महिला और पुरुष दोनों भारतीय टीम नें अपने अभियान की शुरुआत जीत दर्ज करते हुए कर ली है, पुरुष वर्ग में आज मोरक्को के खिलाफ टीम नें डी गुकेश को तो महिला वर्ग में हरिका द्रोणावल्ली को पहले बोर्ड पर विश्राम दिया और प्रज्ञानन्दा और वैशाली नें क्रमशः पहले बोर्ड की ज़िम्मेदारी सम्हाली और बख़ूबी जीत दर्ज की , भारतीय पुरुष नें मोरक्को के खिलाफ 4-0 से तो महिला टीम नें जमैका के खिलाफ 3.5-0.5 की जीत दर्ज की । आज दूसरे दिन पुरुष टीम आइसलैंड से तो महिला टीम चेक गणराज्य से मुक़ाबला खेलेगी । भारतीय टीम के मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी में देखने के लिए देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल , तस्वीरे : फीडे , चेसबेस इंडिया 

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की नजरे स्वर्ण पदक पर

10/09/2024 -

45वें शतरंज ओलंपियाड के आरंभ होने में सिर्फ कुछ ही घंटे बाकी है और इस बार दुनिया यह देखने को बेताब है की कौन सी टीम स्वर्ण पदक अपने नाम करती है , इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होने जा रहा है , रोचक बात यह है की शतरंज के इतिहास में पहला टीम आनधिकृत ओलंपियाड 1926 में इसी नगर में खेला गया था और अब 98 साल के बाद इसी इतिहासिक शहर में 45वां अधिकृत शतरंज ओलंपियाड होने जा रहा है । भारत दोनों ही वर्गो में खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है , पुरुष वर्ग में यूएसए के बाद भारत को दूसरी तो महिला वर्ग में भारत को शीर्ष वरीयता मिली हुई है । भारतीय पुरुष टीम में इस बार अर्जुन एरिगासी , डी गुकेश और आर प्रज्ञानन्दा पहले से अधिक अनुभवी और विश्व रैंकिंग में मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे है तो अनुभवी विदित और हरीकृष्णा की मौजूदगी टीम को मजबूत बना रही है । महिला वर्ग में शीर्ष वरीय भारतीय टीम में हरिका और तनिया सचदेव जहां बेहद अनुभवी है तो आर वैशाली ,दिव्या देशमुख और वन्तिका अग्रवाल टीम में आक्रामकता लेकर आ रही रही । पढे यह लेख और  जाने शतरंज ओलंपियाड के बारे में सब कुछ । 

2024 वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप में रोमांचक फॉर्मेट बदलावों की घोषणा

07/09/2024 -

शतरंज प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है ,फीडे ने 2024 वर्ल्ड रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप के फॉर्मेट में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इस साल न्यूयॉर्क के वॉल स्ट्रीट में 26 से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस बार का टूर्नामेंट और भी खास होगा, क्योंकि इसमें ब्लिट्ज चैंपियनशिप के लिए एक नया नॉकआउट चरण जोड़ा गया है । और अब यह टूर्नामेंट स्विस और नॉकआउट दोनों चरणों में होगा और यह खिलाड़ियों के लिए लय को बनाए रखने की कड़ी चुनौती लेकर आएगा । पढे यह लेख 

Contact Us